Team India Mistakes in IND vs ENG T20I Series: सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम इंडिया ने एक और टी20 सीरीज जीतने में कामयाबी हासिल की है। इस बार टीम इंडिया ने इंग्लैंड को पटखनी दी है। भारतीय टीम ने 5 मैचों की टी20 सीरीज में इंग्लैंड को 4-1 से रौंद दिया। सीरीज का आखिरी मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हुआ, जिसमें टीम इंडिया ने इंग्लैंड के विरुद्ध 150 रन से बड़ी जीत हासिल की।
इस जीत में सबसे बड़ा योगदान अभिषेक शर्मा का रहा। उन्होंने शतक जड़ने के साथ 2 विकेट भी अपने नाम किए। भले ही टीम इंडिया सीरीज को अपने नाम करने में सफल रही, लेकिन इस दौरान उसने कई गलतियां भी की।
आइए जानते हैं कि वो कौन सी तीन गलतियां हैं, जो इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज जीतने के बावजूद टीम इंडिया से हुईं।
3. फ्लॉप होने के बावजूद संजू सैमसन को दिए गए लगातार मौके
इस सीरीज में संजू सैमसन ने अपने लचर प्रदर्शन की वजह से टीम मैनेजमेंट के साथ-साथ अपने फैंस का भी दिल तोड़ा। पिछले साल बल्ले से धमाल मचाने वाले सैमसन इस सीरीज में रन बनाने के लिए जूझते नजर आए। उन्होंने पांच मैचों में कुल 51 रन बनाए। उनके बल्ले से कोई बड़ी पारी नहीं आ रही थी, लेकिन इसके बावजूद टीम उनको लगातार मौका देती रही। ये बात थोड़ी समझ से परे रही।
2. बैटिंग ऑर्डर में बहुत ज्यादा बदलाव
इंग्लैंड के खिलाफ हुई इस सीरीज में टीम मैनेजमेंट ने कुछ ऐसे फैसले लिए जिसे सभी फैंस को काफी हैरानी हुई। टीम इंडिया के बैटिंग ऑर्डर में बहुत ज्यादा बदलाव देखने को मिले। राजकोट में हुए तीसरे मैच के दौरान वाशिंगटन सुंदर को अक्षर पटेल और ध्रुव जुरेल जैसे बल्लेबाजों से पहले बैटिंग करने का मौका मिला था, जिसका वो फायदा नहीं उठा पाए थे। उस मैच में भारत को शिकस्त का सामना भी करना पड़ा था।
1. पूरी सीरीज में सिर्फ एक प्रमुख पेसर के साथ खेलना
इस सीरीज के सभी मैचों में टीम इंडिया सिर्फ एक प्रमुख तेज गेंदबाज के साथ खेलने उतरी। अर्शदीप सिंह ने तीन मैच खेले, जबकि मोहम्मद शमी को 2 मैच खेलने को मिले। भले ही इंग्लैंड के खिलाफ हुई इस सीरीज में टीम इंडिया को इस रणनीति की वजह से बड़ा नुकसान उठाना नहीं पड़ा। लेकिन भविष्य में होने वाली टी20 सीरीज में इस तरह का फैसला लेना टीम इंडिया के लिए घातक सिद्ध हो सकता है। किसी एक प्रमुख तेज गेंदबाज पर निर्भर रहना सही रणनीति नहीं है, वो भी तब जब आपके पास बेहतरीन विकल्प मौजूद हों।