SRH new bowling coach:विश्व क्रिकेट की सबसे चर्चित टी20 लीग इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें एडिशन को लेकर चहल-पहल तेज हो गई है। जहां एक तरफ तो टीमों के खिलाड़ियों में मेगा ऑक्शन के दौरान बड़ा बदलाव होने जा रहा है, तो वहीं दूसरी तरफ कोचिंग स्टाफ में भी बदलाव का दौर जारी है। इसी बीच आईपीएल 2024 की रनरअप रही सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को बड़ा झटका लगा है, जहां उनके गेंदबाजी कोच डेल स्टेन ने अगले सीजन से अपना नाम वापस ले लिया है।
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज डेल स्टेन कुछ सालों से ऑरेंज आर्मी के गेंदबाजी कोच के तौर पर काम कर रहे थे। लेकिन उन्होंने आईपीएल 2025 में अपनी अनुपलब्धता के बारे में जानकारी दे दी है। ऐसे में अब सनराइजर्स हैदराबाद को एक नए गेंदबाजी कोच की तलाश होगी। तो चलिए आपको बताते हैं कि कौन से वो 3 दिग्गज हैं, जो बॉलिंग कोच के तौर पर हैदराबाद फ्रेंचाइजी में नजर आ सकते हैं।
3. लक्ष्मीपति बालाजी
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज लक्ष्मीपति बालाजी को गेंदबाजी कोचिंग का अच्छा अनुभव हासिल है। एल बालाजी आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स जैसी दो सफलतम टीमों के साथ बतौर गेंदबाजी कोच काम भी कर चुके हैं। टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद इस दिग्गज गेंदबाज का नाम भारतीय क्रिकेट टीम के बॉलिंग कोच के लिए भी चर्चा में आया था। इस वक्त बालाजी तमिलनाडु क्रिकेट टीम के हेड कोच हैं। सनराइजर्स हैदराबाद उनके कोचिंग अनुभव को देखते हुए अपने साथ कर सकती है।
2. एरिक सिमंस
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज एरिक सिमंस को गेंदबाजी कोचिंग का बहुत ही अच्छा एक्सपीरियंस है। इस दिग्गज गेंदबाज ने आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए बतौर सहायक कोचिंग की जिम्मेदारी सालों से निभायी है। हाल ही में वो दक्षिण अफ्रीका के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हुई 5 मैचों की वनडे सीरीज के दौरान सहायक कोच के रूप में नियुक्त किए गए थे। सिमंस इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका की SA20 लीग में जोबर्ग सुपर किंग्स की टीम के साथ भी काम कर चुके हैं। उनके इस अपार अनुभव को देखते हुए सनराइजर्स हैदराबाद उन्हें अपना गेंदबाजी कोच बनाने का फैसला कर सकती है।
1. एल्बी मोर्केल
टीम इंडिया के बॉलिंग कोच मोर्ने मोर्केल के बड़े भाई एल्बी मोर्केल एक शानदार ऑलराउंडर रहे हैं। दक्षिण अफ्रीका के इस पूर्व खिलाड़ी ने अपने दौर में शानदार खेल दिखाया। जिसके बाद वो अब कोचिंग में हाथ अजमा रहे हैं। एल्बी को वैसे तो किसी टी20 लीग में कोचिंग का अनुभव नहीं है, लेकिन नेशनल लेवल पर वो न्यूजीलैंड और नामीबिया जैसी टीमों के साथ गेंदबाजी कोच के तौर पर काम कर चुके हैं। ऐसे में उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद गेंदबाजी कोच बनाने पर विचार कर सकती है।