3 भारतीय खिलाड़ी जिनका मेलबर्न टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया की Playing 11 से कट सकता है पत्ता

Australia v India - Men
Australia v India - Men's 3rd Test Match: Day 3 - Source: Getty

3 Big Players Could Be Dropped From Team India Playing 11 : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला 26 दिसंबर से मेलबर्न में खेला जाएगा। यह बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच होगा और इसी वजह से हर किसी की निगाह इस मुकाबले पर टिकी हुई है। अभी तक की सीरीज लगभग बराबरी की रही है। हालांकि भारतीय टीम का प्रदर्शन तीसरे टेस्ट मैच में उतना अच्छा नहीं रहा था। भारत ने किसी तरह बारिश की मदद से इस मुकाबले को ड्रॉ कराया। कई सारे खिलाड़ी ऐसे रहे जिनका प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा। इसी वजह से इन खिलाड़ियों को चौथे टेस्ट मैच की प्लेइंग इलेवन से ड्रॉप भी किया जा सकता है।

Ad

हम आपको ऐसे ही तीन खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं जिन्हें इंडियन टीम की प्लेइंग इलेवन से ड्रॉप किया जा सकता है।

3.मोहम्मद सिराज

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने ब्रिस्बेन टेस्ट मैच में आक्रामक गेंदबाजी तो की थी लेकिन वो विकेट ज्यादा नहीं निकाल पाए थे। ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में उन्हें मात्र 2 ही विकेट मिले थे। जिस तरह का सपोर्ट जसप्रीत बुमराह को मिलना चाहिए था, वैसा सपोर्ट उन्हें नहीं मिला था। ऐसे में अगर कुछ बदलाव हुआ तो मेलबर्न टेस्ट मैच से सिराज का पत्ता प्लेइंग इलेवन से कट सकता है।

2.शुभमन गिल

भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने काफी निराश किया है। ब्रिस्बेन टेस्ट मैच में वो केवल 1 ही रन बना सके थे। इससे पहले के मैचों में भी उनका कुछ खास परफॉर्मेंस नहीं रहा था। ऐसे में उनके ऊपर गाज गिर सकती है, क्योंकि ध्रुव जुरेल जैसे बेहतरीन खिलाड़ी टीम इंडिया के डगआउट में बैठे हुए हैं। अगर उन्हें मौका दिया गया तो काफी अच्छा प्रदर्शन वो कर सकते हैं।

Ad

1.यशस्वी जायसवाल

सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल भी लगातार फ्लॉप हो रहे हैं। उन्हें मिचेल स्टार्क आसानी से अपना शिकार बना रहे हैं। यशस्वी जायसवाल टीम इंडिया को वो शुरुआत नहीं दिला पा रहे हैं जिसकी जरूरत होती है। इसी वजह से उनको भी ड्रॉप किया जा सकता है, क्योंकि भारत के पास अभिमन्यू ईस्वरन जैसा अनुभवी ओपनर मौजूद है। वो डोमेस्टिक क्रिकेट में रनों का अंबार लगाकर आ रहे हैं। ऐसे में वो जायसवाल को रिप्लेस कर सकते हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications