CSK Will Have To Release 3 Players: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन इस बार काफी रोमांचक होने वाला है। इस बार कई खिलाड़ियों की टीमें तो कई टीमों के कप्तान बदल सकते हैं। उससे पहले सभी टीमें खिलाड़ियों को रिलीज और रिटेन भी करती हुई दिखाई देने वाली हैं। वहीं दूसरी तरफ आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले इस बार फैंस की नजरें चेन्नई सुपर किंग्स पर भी रहने वाली है। जहां एक तरफ अभी ये पक्का नहीं हुआ है कि एमएस धोनी नया सीजन खेलेंगे या नहीं तो वहीं दूसरी तरफ सीएसके को अपने तीन खिलाड़ियों को मेगा ऑक्शन से पहले रिलीज करना पड़ सकता है।
जिनमें से पिछले सीजन एक खिलाड़ी ने तो कमाल का प्रदर्शन किया था, जबकि दो का प्रदर्शन ठीक-ठाक रहा था। ऐसे में इन तीनों खिलाड़ियों पर रिलीज होने की तलवार लटक सकती है।
ये तीन खिलाड़ी CSK से हो सकते हैं रिलीज
3.मिचेल सैंटनर
न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर मिचेल सैंटनर के लिए आईपीएल 2024 कुछ खास नहीं रहा था। सेंटनर बॉल और न ही बल्ले से कुछ खास कमाल कर पाए थे। पिछले सीजन सैंटनर को 3 मैचों में बल्लेबाजी करने का मौका मिला था, जिसमें उनके बल्ले से महज 64 रन ही निकले थे। इसके अलावा गेंदबाजी करते हुए सैंटनर ने 3 ही विकेट चटकाए थे। ऐसे में इस बार मेगा ऑक्शन से पहले सीएसके इस खिलाड़ी को रिलीज कर सकती है।
2.दीपक चाहर
वैसे तो दीपक चाहर को सीएसके का पसंदीदा गेंदबाज माना जाता है, लेकिन आईपीएल 2024 दीपक के लिए भी कुछ खास नहीं रहा था। इस सीजन दीपक ने इंजरी के बाद वापसी की थी। आईपीएल 2024 के दौरान दीपक ने 8 मैच खेले थे, जिसमें उनको महज 5 ही विकेट मिल पाए थे। जिसके बाद इस बार दीपक को भी सीएसके रिलीज कर सकती है।
1. मुस्तफिजुर रहमान
बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर के लिए आईपीएल 2024 काफी शानदार रहा था। इस सीजन रहमान ने सीएसके के लिए 9 मैच खेले थे, जिसमें गेंदबाजी करते हुए रहमान ने 14 विकेट अपने नाम किए थे, लेकिन फिर भी इस बार मेगा ऑक्शन से सीएसके मजबूरी में इस गेंदबाज को रिलीज कर सकती है।