3 Players IPL 2025 could be Last Season: आईपीएल 2025 का बिगुल बजने में अब महज 2 दिनों का वक्त बचा है। इस हाई वॉल्टेज टी20 लीग की शुरुआत 22 मार्च शनिवार से हो रही है। जिसके लिए सभी टीमें और देश-विदेश के सैकड़ों खिलाड़ी अपना जलवा दिखाने के लिए तैयार हैं। 10 टीमों में एक से एक युवा खिलाड़ी शामिल हैं तो साथ ही कई बड़े दिग्गज अनुवभी खिलाड़ी भी खेल रहे हैं।
इस मेगा इवेंट के 18वें सीजन में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो इस बार अपने आखिरी टूर्नामेंट के रूप में खेलते हुए नजर आ रहे हैं। इनमें से कुछ बड़े दिग्गज भी शामिल हैं। तो चलिए आपको इस आर्टिकल में बताते हैं वो 3 बड़े दिग्गज खिलाड़ी जिनके लिए आईपीएल 2025 का सत्र आखिरी साबित हो सकता है।
3.मोहित शर्मा
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज रहे मोहित शर्मा आईपीएल में इस बार एक और नई टीम के साथ खेल रहे हैं। हरियाणा के इस तेज गेंदबाज को आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स ने अपने पाले में लिया है। जहां वो अपनी गेंदबाजी का जादू दिखाने के लिए तैयार हैं लेकिन 36 साल के मोहित शर्मा के लिए अब अपनी फिटनेस को बनाए रखना आसान नहीं हैं। ऐसे में वो इस सीजन के बाद आईपीएल को छोड़ सकते हैं।
2.फाफ डू प्लेसिस
दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज फाफ डू प्लेसिस आईपीएल में एक बार फिर से खेलेंगे। वो इस बार एक नई टीम के साथ होंगे। जहां उन्हें दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने अपने खेमे में शामिल कर उपकप्तानी सौंपी है। ये प्रोटियाज खिलाड़ी अब कुछ ही महीनो के बाद 41 साल का हो जाएगा। डू प्लेसिस वैसे तो मैदान में अपने एफर्ड से फिट दिखायी दे रहे हैं। लेकिन अगले साल होने वाले सत्र तक खेलना काफी मुश्किल होगा। ऐसे में उनके लिए ये सत्र आखिरी साबित हो सकता है।
1.महेंद्र सिंह धोनी
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व महान कप्तान और दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज रहे महेंद्र सिंह धोनी ने 2020 में ही इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया। लेकिन वो आईपीएल में अब तक अपना जलवा बिखेर रहे हैं। एमएस धोनी अपने करियर के आखिरी पड़ाव पर भी चेन्नई सुपर किंग्स के लिए योगदान दे रहे हैं। वो इस वक्त 43 साल के हो चुके हैं। जहां उनके खेलने की काफी कम उम्मीद थी लेकिन एक बार फिर से वो खेलते हुए दिखायी देंगे। अब उनकी उम्र को देखते हुए तो ये आखिरी सीजन मुमकिन नजर आ रहा है।