3 बड़े खिलाड़ी जिन्हें चैंपियंस ट्रॉफी के लिए दक्षिण अफ्रीका की टीम में नहीं मिली जगह 

दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम (Photo Credit_Getty)
दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम (Photo Credit_Getty)

South Africa Squad for Champions Trophy: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर जबरदस्त तैयारियां चल रही हैं। टीम चयन के डेडलाइन को देखते हुए एक के बाद एक टीमों का सेलेक्शन हो रहा है। जिसमें अब दक्षिण अफ्रीका ने भी अपने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने सोमवार को टेम्बा बावुमा की कप्तानी में 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है।

दक्षिण अफ्रीका की टीम में कई स्टार खिलाड़ियों को जगह मिली है। जिनके कंधों पर इस टीम को कामयाबी दिलाने की जिम्मेदारी रहेगी। लेकिन साथ ही कुछ बड़े नामों को बाहर का रास्ता भी दिखा दिया है। तो चलिए इस आर्टिकल में आपको बताते हैं दक्षिण अफ्रीका के वो 3 बड़े खिलाड़ी जिन्हें चैंपियंस ट्रॉफी के लिए स्क्वॉड में जगह नहीं मिल सकी।

3.एंडिले फेलुकवायो

दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के लिए पिछले कुछ सालों से लगातार खेल रहे ऑलराउंडर खिलाड़ी एंडिले फेलुकवायों को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपनी नेशनल टीम में चुने जाने की पूरी उम्मीद थी, लेकिन उन्हें स्क्वॉड में जगह नहीं मिल सकी। एंडिले फेलुकवायो ने प्रोटियाज टीम के लिए साल 2016 में डेब्यू किया। इसके बाद वो अपनी टीम के लिए खेलते रहे और 2024 तक उन्होंने 85 वनडे मैच खेले। इस दौरान उन्होंने 97 विकेट अपने नाम किए तो साथ ही 23.23 की औसत से 883 रन बनाए।

2.गेराल्ड कोएट्जी

भारत में साल 2023 में खेले गए आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में दक्षिण अफ्रीका की टीम में युवा तेज गेंदबाज गेराल्ड कोएट्जी को शामिल किया गया था। उन्होंने इस टूर्नामेंट में काफी शानदार गेंदबाजी की थी। गेराल्ड कोएट्जी के इसी प्रदर्शन के आधार पर उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी में चुने जाने की संभावना थी, लेकिन उन्हें नजरअंदाज कर दिया गया। 2023 में ही अपने वनडे करियर का आगाज करने वाले इस तेज गेंदबाज ने सिर्फ 14 वनडे मैच खेले। जिसमें वो 31 विकेट लेने में सफल रहे।

1.रीजा हेंड्रिक्स

दक्षिण अफ्रीका की टीम के स्टार बल्लेबाज रीजा हेंड्रिक्स का चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चयन ना होने सबसे चौंकाने वाला रहा। इस प्रोटियाज बल्लेबाज के इस टूर्नामेंट में बैकअप ओपनर के रूप में चुना जा सकता था। लेकिन उन्हें भी नजरअंदाज कर दिया गया। रीजा हेंड्रिक्स ने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट का डेब्यू साल 2014 में किया। तो वहीं उन्होंने 2018 में वनडे का आगाज किया। वो अब तक इस टीम के लिए 38 वनडे मैचों में करीब 27 की औसत से 974 रन बनाने में सफल रहे।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications