#1 शेन वॉटसन
इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर शेन वॉटसन से बेहतरीन उदाहरण नहीं हो सकता। T20 क्रिकेट के सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में शुमार शेन वॉटसन ने जब आरसीबी का दामन थामा, तो उनका प्रदर्शन भी निराशाजनक रहा। 2016 की नीलामी में 9.5 करोड़ रुपए में खरीदे गए शेन वॉटसन गेंद से संतोषजनक प्रदर्शन करते हुए 20 विकेट चटकाने में सफल रहे, लेकिन बल्ले से कुछ खास नहीं कर पाए।
2017 के आईपीएल में, ऑस्ट्रेलियाई ऑलारांउडर ने केवल 67 रन बनाए और 5 विकेट लिए। यह अब तक के आईपीएल इतिहास में उनका सबसे खराब बल्लेबाजी और गेंदबाजी औसत था।
अगले सीजन चेन्नई सुपर किंग्स से जुड़ते ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी ने कमाल कर दिया। उन्होंने चेन्नई को उसका तीसरा खिताब दिलाने में सबसे बड़ी भूमिका निभाई । 2018 आईपीएल के फाइनल में शेन वॉटसन ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 57 गेंदों में बेहतरीन शतक जड़ते हुए 117 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली। वहीं 2019 के फाइनल मुकाबले में शेन वॉटसन चेन्नई को किताब दिलाते-दिलाते रह गए। लेकिन इस मैच में भी उन्होंने 80 रनों की बेमिसाल पारी खेली थी।