3 बड़े खिलाड़ी जिन्हें RCB को आईपीएल मेगा ऑक्शन से पहले मजबूरी में करना पड़ सकता है रिलीज

विराट कोहली और विल जैक्स (Photo Credit - IPLT20.COM)
विराट कोहली और विल जैक्स (Photo Credit - IPLT20.COM)

3 BIG Players RCB Have To Release : आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन को लेकर काफी चर्चा इन दिनों चल रही है। किस खिलाड़ी को रिटेन किया जाएगा और किन्हें बाहर किया जाएगा, इसको लेकर काफी ज्यादा कयास लगाए जा रहे हैं। वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू भी नए सिरे से अपनी टीम को बनाना चाहेगी।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने पिछले आईपीएल सीजन प्लेऑफ तक का सफर तय किया था लेकिन इससे आगे नहीं जा सके थे। आरसीबी एक बार फिर प्लेऑफ से आगे नहीं बढ़ पाई। इसकी वजह यह थी कि कई सारे खिलाड़ियों का प्रदर्शन काफी ज्यादा खराब रहा था। ऐसे में अगले आईपीएल सीजन से पहले आरसीबी के सामने अपनी टीम को नए सिरे से बनाने की चुनौती है।

हम आपको बताते हैं कि वो 3 खिलाड़ी कौन-कौन से हो सकते हैं जिन्हें आरसीबी को हर-हाल में रिलीज करना ही पड़ेगा।

3.विल जैक्स

आरसीबी को इस बार अपने बेहतरीन खिलाड़ी विल जैक्स को रिलीज करना पड़ेगा। विल जैक्स ने पिछले सीजन कुल मिलाकर 8 मैच खेले थे और इस दौरान 230 रन बनाए थे। अपने डेब्यू सीजन में विल जैक्स ने काफी प्रभावित किया था लेकिन इस बार उन्हें आरसीबी को रिलीज करना ही पड़ेगा। आरसीबी सिर्फ विराट कोहली, फाफ डू प्लेसी और मोहम्मद सिराज को ही रिटेन कर सकती है।

2.कर्ण शर्मा

कर्ण शर्मा को पिछले सीजन ही आरसीबी ने खरीदा था और वो टीम के मेन स्पिनर थे। हालांकि उनका प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा था और वो 9 मैचों में 7 ही विकेट ले पाए थे। लेकिन इसके बावजूद कर्ण शर्मा के पास आईपीएल का इतना अनुभव है कि वो किसी भी टीम के लिए काफी उपयोगी साबित हो सकते हैं। ऐसे में आरसीबी उन्हें बरकरार रखने की कोशिश करेगी लेकिन ऐसा होना संभव नहीं दिख रहा है।

1.रजत पाटीदार

रजत पाटीदार पिछले कुछ सीजन से आरसीबी का हिस्सा हैं। टीम के लिए मिडिल ऑर्डर में वो अहम भूमिका निभाते हैं। उन्होंने अभी तक कई बेहतरीन पारियां आरसीबी के लिए खेली हैं। रजत पाटीदार को रिलीज करना आरसीबी के लिए काफी मुश्किल काम होगा, लेकिन उन्हें इस बार रिलीज करना ही पड़ेगा। इसके अलावा आरसीबी के पास इस बार कोई दूसरा ऑप्शन नहीं है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now