3 Big Players Released After Long Time : इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें एडिशन से पहले जिस पल का हर किसी को इंतजार था, वो पल दिवाली के दिन आ ही गया। एक तरफ तो दिवाली पर पूरे देश में पटाखे छूट रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ आईपीएल की तमाम फ्रेंचाइजी ने अपने रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट को सौंप दिया है। 31 अक्टूबर डेडलाइन के दिन रिटेंशन लिस्ट सामने आने के बाद सभी टीमों की तस्वीर साफ हो गई है।
इस ब्लॉक-बस्टर टी20 लीग के रिटेंशन में कुछ बड़े खिलाड़ियों को उनकी टीम ने अपने साथ जारी रखा, लेकिन वहीं कई ऐसे बड़े नाम रहे, जिन्हें उनकी फ्रेंचाइजी ने रिलीज कर दिया। इसमें ऐसे भी नाम थे, जो सालों से एक ही टीम से खेल रहे थे, लेकिन अब वो रिलीज कर दिए गए हैं। तो चलिए आपको बताते हैं वो 3 बड़े खिलाड़ी जो कई सालों से टीम का थे हिस्सा IPL 2025 से पहले कर दिए गए रिलीज।
3. जोस बटलर
इंग्लैंड के लिमिटेड ओवर्स के कप्तान और स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर को राजस्थान रॉयल्स ने रिलीज कर दिया। ये इंग्लिश स्टार खिलाड़ी पिछले कई साल से रॉयल्स के लिए हल्ला बोल रहा है, वो इस टीम के साथ साल 2018 से जुड़े हुए थे। पहली बार उन्हें टीम ने मेगा ऑक्शन के हवाले कर दिया। ऐसे में सालों पुराना बटलर का राजस्थान से साथ टूट ही गया।
2. भुवनेश्वर कुमार
भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज रहे भुवनेश्वर कुमार पिछले कई सालों से टीम इंडिया से तो दूर हैं, अब उन्हें उनकी आईपीएल टीम ने भी दूर कर दिया है। भुवनेश्वर कुमार 2014 से ही सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेल रहे थे। उन्होंने इस टीम के लिए बहुत बड़ा योगदान दिया है, लेकिन अब ऑरेंज आर्मी ने उन्हें रिलीज कर दिया है।
1 ऋषभ पंत
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की आईपीएल में पहचान ही दिल्ली कैपिटल्स की टीम रही है। इस फ्रेंचाइजी के साथ उन्होंने अपना आईपीएल करियर शुरु किया और इसके बाद लगातार खेल रहे हैं। ऋषभ पंत 2017 से ही इस टीम से जुड़े हुए हैं। लेकिन अब वक्त बदला और करीब 8 साल के बाद उन्हें दिल्ली कैपिटल्स ने रिटेन नहीं किया। ऐसे में पंत पहली बार किसी और टीम के साथ खेलते हुए दिखायी पड़ सकते हैं।