Anshul Kamboj in CSK's Playing 11: आईपीएल के 18वें एडिशन का शेड्यूल कुछ ही दिनों में जारी कर दिया जाएगा। ये मेगा इवेंट अगले महीने से शुरू हो रहा है। जिसके लिए तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। आईपीएल 2025 के लिए कई युवा खिलाड़ी अपना कमाल दिखाने के लिए भी तैयार हैं। जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स के लिए युवा तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज का नाम भी शामिल है। हरियाणा के इस गेंदबाज ने अपनी प्रतिभा को काफी हद तक साबित किया है।
आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में लीजेंड एमएस धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने अंशुल कंबोज को 3.4 करोड़ रुपये की बड़ी रकम देकर अपने पाले में किया। इस खिलाड़ी ने पिछले साल आईपीएल डेब्यू कर लिया है। लेकिन तब उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिल सके थे। लेकिन इस बार वह अपने प्रदर्शन से प्लेइंग 11 में नियमित जगह पाने की दावेदारी पेश करेंगे। तो चलिए आपको इस आर्टिकल में बताते हैं वो 3 कारण क्यों चेन्नई सुपर किंग्स को उन्हें प्लेइंग 11 में जरूर मौके देने चाहिए।
3. बल्लेबाजी करने की क्षमता
अंशुल कंबोज एक शानदार तेज गेंदबाज हैं। इसके साथ ही उन्हें उपयोगी बल्लेबाजी के लिए भी जाना जाता है। अंशुल हरियाणा की टीम में बतौर ऑलराउंडर के तौर पर खेलते हैं। उन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 21 मैचों में 399 रन बनाए हैं। इस दौरान एक बार 46 रन की पारी खेली है। ऐसे में माना जा सकता है कि वो सीएसके की टीम में पिछले कुछ साल से बल्लेबाजी में दीपक चाहर जैसा योगदान देने का माद्दा रखते हैं।
2. मौजूदा समय में शानदार फॉर्म
अंशुल कंबोज कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं। वो लगातार इस स्टेज पर विकेट निकाल रहे हैं। वह इस रणजी सत्र में सिर्फ 6 मैच की 11 पारियों में 32 विकेट ले चुके हैं। इस दौरान अंशुल ने रणजी ट्रॉफी के शुरुआती दौर में एक बार तो पारी में 10 विकेट लेने का भी कमाल किया। इस बात से समझा जा सकता है कि वो शानदार फॉर्म में हैं और इस फॉर्म के बूते वो सीएसके को फायदा पहुंचा सकते हैं।
1. विकेट टेकिंग एबिलिटी
हरियाणा के स्टार तेज गेंदबाज अंकुश कंबोज ने अपने करियर में एक खास क्वालिटी दिखाई है। जहां उनके पास विकेट टेकिंग एबिलिटी है। अंशुल गेंदबाजी के लिए जब भी आते हैं वो विकेट निकालकर देते हैं। उन्होंने ये क्वालिटी इंडिया अंडर-19 से लेकर भारत-ए के साथ ही हरियाणा के लिए घरेलू क्रिकेट में भी दिखाई है। वो जब भी गेंदबाजी के लिए आते हैं उनकी टीम को विकेट की उम्मीद रहती है और वो इन उम्मीदों पर खरे भी उतरे हैं। ऐसे में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए भी वो ये काम कर सकते हैं।