Virat Kohli poor peformance in T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत का प्रदर्शन अब तक धमाकेदार रहा है। सेमीफाइनल से पहले टीम इंडिया ने अपने सफर में पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया जैसी टीम को हराया और मजबूती के साथ टॉप 4 में जगह बनाई। हालांकि, इस दौरान भारत के लिए सबसे ज्यादा चिंता की बात विराट कोहली की ख़राब फॉर्म है, जो काफी ज्यादा संघर्ष कर रह हैं और उनके बल्ले से रन नहीं आ रहे हैं। गयाना में इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में भी कोहली का बल्ला नहीं चला और वह सिर्फ 9 रन बनाकर आउट हो गए।
विराट कोहली के लगातार फ्लॉप होने से फैंस काफी हैरान भी हैं, क्योंकि टूर्नामेंट में उनका बल्ला हमेशा से ही चलता आया है। वहीं, इस बार उनकी हालिया फॉर्म भी अच्छी थी। हाल ही में कोहली आईपीएल 2024 में नजर आए थे और उसमें उनका बल्ला जमकर बोला था। कोहली ने अपनी टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को प्लेऑफ तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने 15 पारियों में 61.75 की औसत से 741 रन बनाए थे, जिसमें 1 शतक और 5 अर्धशतक भी शामिल थे। इतनी अच्छे सीजन के बावजूद कोहली का बल्ला टी20 वर्ल्ड के नौवें संस्करण में नहीं चल रहा है और 7 पारियों में सिर्फ 75 रन आए हैं, जिसमें 37 उनका सर्वाधिक स्कोर है।
इस आर्टिकल में हम उन 3 कारणों का जिक्र करने जा रहे हैं, जो विराट कोहली के ख़राब प्रदर्शन के पीछे हो सकते हैं।
1. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट और आईपीएल में अंतर
आईपीएल के हालिया सीजन में विराट कोहली ने भले ही ढेर सारे रन बनाए थे लेकिन अंतरराष्ट्रीय स्तर की बात अलग होती है, क्योंकि यहां विपक्षी टीम के पास गेंदबाजी में कमजोर कड़ी की संभावना कम ही होती है। इसके अलावा पिचें भी फ्लैट नहीं मिलती और मैदान का आकर भी काफी बड़ा होता है। इसी वजह से कोहली अच्छे आईपीएल सीजन के बावजूद टी20 वर्ल्ड कप में जूझ रहे हैं।
2. नंबर 3 पर खेलने का अनुभव
विराट कोहली ने अपने टी20 इंटरनेशनल करियर में 80 पारियां नंबर 3 खेली हैं और इस पोजीशन पर उनका रिकॉर्ड भी जबरदस्त है। वहीं, ओपनिंग करते हुए उन्होंने अभी तक सिर्फ 16 पारियां ही खेली हैं। अपनी नियमित बल्लेबाजी पोजीशन पर कोहली ने 3000 से भी ज्यादा रन बनाए हैं, जो दर्शाता है कि उन्होंने कितनी कामयाबी हासिल की है। हालांकि, टी20 वर्ल्ड कप 2024 में उनसे ओपनिंग करवाई जा रही है और साफ़ झलक रहा है कि उन्हें इस पोजीशन में दिक्कत आ रही है।
3. स्वाभाविक खेल के बजाय आते ही आक्रामक होने का प्रयास करना
विराट कोहली के टी20 करियर पर नजर डालें तो वे ज्यादातर मौकों पर शुरुआत में थोड़ा समय लेते हैं और फिर सेट होने के बाद अपने शॉट खुलकर खेलते हैं लेकिन यह चीज इस बार टी20 वर्ल्ड कप में उनके साथ नहीं देखने को मिल रही है। कोहली ज्यादातर मैचों में शुरुआत से ही बड़े शॉट खेलने का प्रयास करने लग जाते हैं और इसी वजह से उन्होंने ऑस्ट्रेलिया व इंग्लैंड के खिलाफ अपना विकेट सस्ते में गंवाया। सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ विराट ने शुरुआत में ही छक्का लगाया था लेकिन फिर बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में बोल्ड हो गए।