England Flop Performance Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में इंग्लैंड का सेमीफाइनल का सपना टूट गया। बुधवार को लाहौर में अफगानिस्तान के हाथों इंग्लैंड क्रिकेट टीम को उलटफेर का सामना करना पड़ा है। अफगान ने ग्रुप-बी के एक बहुत ही अहम मैच में इंग्लिश टीम को 8 रन से हार थमा दी और इसके साथ ही जोस बटलर की बटालियन के लिए एक बार फिर से आईसीसी टूर्नामेंट का सफर निराशाजनक रूप से खत्म हुआ।
इंग्लैंड के लिए आईसीसी टूर्नामेंट में खराब प्रदर्शन का सिलसिला जारी है, जहां इस टीम को चैंपियंस ट्रॉफी के इस एडिशन में पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा। तो इसके बाद अफगानिस्तान ने भी उन्हें हार के जख्म दिए हैं। इंग्लैंड को लगातार 2 हार ने सेमीफाइनल की रेस से बाहर कर दिया। है। तो चलिए आपको बताते हैं वो 3 कारण क्यों इंग्लैड को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में सेमीफाइनल की होड़ से होना पड़ा बाहर।
3. स्टार बल्लेबाज रहे फ्लॉप
फिल साल्ट, हैरी ब्रूक, जोस बटलर, लियाम लिविंगस्टोन ये वो नाम हैं जो किसी भी बॉलिंग अटैक की धज्जियां उड़ा देते हैं। लेकिन इन स्टार खिलाड़ियों ने ही इस चैंपियंस ट्रॉफी में इंग्लैंड की टीम का बंटाधार किया है। टी20 फॉर्मेट में धमाकेदार प्रदर्शन करते वाले फिल साल्ट, मौजूदा दौर के सबसे खतरनाक टेस्ट बल्लेबाज बन चुके हैरी ब्रूक से लेकर कप्तान जोस बटलर और लियाम लिविंगस्टोन ने इस टूर्नामेंट में काफी निराश किया। इन चारों ही इंग्लिश बल्लेबाजों ने अपनी जिम्मेदारी को नहीं समझा और टीम के सबसे बड़े विलेन साबित हुए।
2. इंग्लैंड की गेंदबाजी में नहीं दिखी धार
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए पिछले कुछ समय से सबसे बड़ी कमजोरी बॉलिंग यूनिट रही है। उनकी गेंदबाजी में बिल्कुल भी पैनापन नजर नहीं आ रहा है। जहां टीम में जोफ्रा आर्चर, मार्क वुड, जेमी ओवरटन, ब्रायडन कार्स जैसे गेंदबाजों पूरी तरह से फ्लॉप रहे। इन गेंदबाजों ने दोनों ही मैचों में खूब रन लुटाए। इन गेंदबाजों ने इंग्लैंड टीम की लुटिया डुबोने का काम किया।
1. जोस बटलर की खराब कप्तानी
इंग्लैंड क्रिकेट टीम की आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में सेमीफाइनल का सपना टूटने में एक बड़ा कारण जोस बटलर की कप्तानी रही। इस इंग्लिश दिग्गज की कप्तानी का मैदान में कोई प्रभाव नहीं दिखा। जहां वो खुद तो बल्लेबाजी से नाकाम रहे। वहीं उनके फैसले भी काफी साधारण रहे। गेंदबाजी में बदलाव से लेकर बल्लेबाजी क्रम में बटलर की रणनीति पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुई। इस अंग्रेज दिग्गज की लीडरशिप स्किल्स में काफी कमी नजर आई और इसी वजह से इंग्लैंड को हार मिली।