3 Big Reasons Why Indian Fans Remember 2024 Because of Jasprit Bumrah: मौजूदा समय में अगर क्रिकेट जगत के सबसे खतरनाक तेज गेंदबाजों की बात होगी, तो उसमें जसप्रीत बुमराह का नाम टॉप 3 में जरूर शामिल होगा। दाएं हाथ के इस भारतीय गेंदबाज ने 2024 में एक बार फिर से अपनी घातक गेंदबाजी का लोहा मनवाया और एक से बढ़कर एक परफॉरमेंस दी।
अपने लाजवाब प्रदर्शन से बुमराह ने फिर से साबित कर दिया कि क्यों वह भारतीय फैंस के साथ-साथ पूर्व क्रिकेटर्स द्वारा इतने पसंद किए जाते हैं। आइए जानते हैं उन 3 कारणों के बारे में जिसके चलते भारतीय फैंस 2024 को जसप्रीत बुमराह की वजह से याद रखेंगे।
3. भारत को टी20 वर्ल्ड कप 2024 की ट्रॉफी जिताने में निभाई अहम भूमिका
टीम इंडिया ने 2024 में यूएसए और वेस्टइंडीज की मेजबानी में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप के टाइटल को जीतने में कामयाबी हासिल की। भारत ने फाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को हराकर 17 साल के लम्बे इंतजार के बाद ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था। इसमें जसप्रीत बुमराह का योगदान सबसे अहम रहा था। 31 वर्षीय बुमराह सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में तीसरे नंबर पर रहे थे। मेगा इवेंट में उन्होंने 8 मैचों में 8.26 की औसत से 15 विकेट हासिल किए थे। इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 4.17 का रहा था। बुमराह के इस योगदान को भारतीय फैंस हमेशा याद रखेंगे।
2. सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट
जसप्रीत बुमराह इस साल सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में पहले नंबर पर रहे। उन्होंने 21 मैचों में 13.76 की औसत से 86 विकेट झटके। टेस्ट फॉर्मेट में भी बुमराह के खाते में सबसे अधिक विकेट आए। दाएं हाथ के इस दिग्गज गेंदबाज ने 13 मुकाबले खेले और 71 विकेट अर्जित करने में कामयाब रहे। बुमराह ने 5 बार पांच विकेट हॉल लिए।
1. टीम इंडिया के लिए उठाया सबसे ज्यादा वर्कलोड
ज्यादातर फैंस को पता नहीं होगा कि जसप्रीत बुमराह 2024 में सबसे ज्यादा ओवर फेंकने वाले गेंदबाज भी रहे। उन्होंने तीनों फॉर्मेट को मिलाकर 386.4 ओवर फेंके। उनके आसपास और कोई गेंदबाज नहीं है। इससे पता चलता है कि बुमराह ने टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा वर्कलोड उठाया। इस दौरान अच्छी बात ये रही कि वह किसी भी तरह की इंजरी के शिकार नहीं हुए।