Cricket Australia's test team of the year 2024: साल 2024 अब खत्म होने वाला है और इसी वजह से पूरे साल जो हुआ उसके आधार पर चीजों का चयन किया जा रहा है। इसी कड़ी में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भी मेंस टेस्ट टीम ऑफ द ईयर का ऐलान कर दिया है, जिसमें कई धाकड़ खिलाड़ियों को जगह मिली है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के द्वारा चुनी गई टेस्ट टीम की कप्तानी भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को सौंपी गई है, जिनकी अगुवाई में टीम इंडिया ने पर्थ 295 रनों के अंतर से जबरदस्त जीत दर्ज की थी। बुमराह के अलावा इस टीम में अन्य भारतीय के रूप में युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल भी जगह बनाने में कामयाब रहे, जो पूरे साल अपने बल्ले का कमाल दिखाते नजर आए।
जसप्रीत बुमराह ने पूरे साल बरपाया कहर
इस साल जसप्रीत बुमराह का कमाल टेस्ट क्रिकेट में अलग ही लेवल पर देखने को मिला और उन्होंने भारतीय परिस्थितयों के साथ-साथ घर के बाहर भी कमाल दिखाया। इसी वजह से यह तेज गेंदबाज साल 2024 में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में सबसे ऊपर जगह बनाने में कामयाब रहा। बुमराह ने पूरे साल कुल 13 टेस्ट खेले और इस दौरान 14.92 की जबरदस्त औसत के साथ 71 विकेट झटके। बुमराह ने पांच बार पारी में 5 विकेट लेने का कारनामा भी किया।
यशस्वी जायसवाल ने भी बल्ले से मचाई धूम
विस्फोटक ओपनर यशस्वी जायसवाल के लिए भी साल 2024 कमाल का रहा। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने पूरे साल अपनी शानदार फॉर्म दिखाई और कई जबरदस्त पारियां खेली। साल की शुरुआत में जायसवाल ने इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में दो दोहरे शतक जड़े और फिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में बेहतरीन शतक बनाया। जायसवाल इस साल सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में दूसरे स्थान पर रहे। उन्होंने 15 मैचों में 54.74 की औसत से 1478 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 3 शतक और 9 अर्धशतक भी आए।
इन खिलाड़ियों को भी मिली जगह
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम ऑफ द ईयर पर अन्य खिलाड़ियों में इंग्लैंड के बेन डकेट, जो रुट, और हैरी ब्रूक भी शामिल हैं। जबकि न्यूजीलैंड के रचिन रवींद्र और मैट हेनरी भी जगह बनाने में कामयाब रहे। ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों में एलेक्स कैरी और जोश हेजलवुड को चुना गया है। वहीं श्रीलंका की तरफ से कामिन्दु मेंडिस और दक्षिण अफ्रीका की तरफ से केशव महाराज को मिली है।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया द्वारा चुनी गई टेस्ट टीम ऑफ द ईयर
यशस्वी जायसवाल, बेन डकेट, जो रुट, रचिन रवींद्र, हैरी ब्रूक, कामिन्दु मेंडिस, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मैट हेनरी, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), जोश हेजलवुड, केशव महाराज