Why IPL 2025 Mega Auction Is the Most Special: वर्ल्ड क्रिकेट की सबसे एक्साइटिंग टी20 लीग आईपीएल 2025 से पहले होने वाले मेगा ऑक्शन के शुरू होने में अब कुछ ही घंटे शेष रह गए हैं। 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दाह शहर में क्रिकेटर्स पर सबसे बड़ी बोली लगने वाली है। जिसके लिए देश-विदेश के कुल 577 खिलाड़ियों पर 10 फ्रेंचाइजी की नजरें रहने वाली हैं। इस मेगा ऑक्शन में रोमांच अपने चरम पर होगा।
आईपीएल के अगले साल होने वाले सत्र से पहले लगने वाली खिलाड़ियों की बोली इस बार बहुत ही खास और अलग होने वाली है। क्योंकि ये मेगा ऑक्शन ऐसा होगा, जहां पहली बार कई अलग चीजें होने वाली हैं। तो चलिए आपको इस आर्टिकल में बताते हैं वो 3 कारण क्यों ये आईपीएल ऑक्शन होगा सबसे खास और सबसे अलग।
3.एक टीम की पर्स वैल्यू होगी 120 करोड़ रूपये
आईपीएल इतिहास में पहली बार टीमों के पास रिकॉर्ड पर्स वैल्यू है। पिछले सीजन तक सभी टीमों को अधिकतम 100 करोड़ रूपये खर्च करने की छूट मिलती थी। जिसके बाद अब इस बार 20 करोड़ रूपये की बढ़ोतरी की गई है। ऐसे में सभी टीमों को कुल 120 करोड़ रूपये खर्च करने की छूट रहेगी। ऐसे में इस मेगा ऑक्शन में खिलाड़ियों पर रिकॉर्ड बोली लगायी जा सकती है। अब तक के इतिहास में मिचेल स्टार्क को 24.27 करोड़ रूपये की सबसे बड़ी राशि में बोली लगी थी, जो इस बार पार हो सकती है।
2.कई भारतीय स्टार मैदान में होंगे
आईपीएल में आमतौर पर देखा गया है कि किसी भी ऑक्शन से पहले ही भारतीय क्रिकेट टीम के सुपर स्टार खिलाड़ियों को पहले से ही रिटेन कर लिया जाता है। ऐसे में ऑक्शन के दौरान भारत के स्टार खिलाड़ी बोली में शामिल नहीं होते हैं। लेकिन इस बार कुछ अलग होने जा रहा है, क्योंकि भारत के एक से एक सुपर स्टार खिलाड़ी नीलामी की टेबल पर नजर आएंगे। जिसमें ऋषभ पंत से लेकर केएल राहुल, श्रेयस अय्यर जैसे खिलाड़ी होंगे, तो इनके साथ ही अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज के अलावा ईशान किशन भी मैदान में होंगे।
1.आधी टीमों को होगी कप्तानी के विकल्प की तलाश
आईपीएल के ऑक्शन से पहले वैसे ज्यादातर टीमों के कप्तान फिक्स हो जाते हैं। लेकिन इस बार कुछ अलग है, क्योंकि 10 टीमों में से 5 ऐसी टीमें हैं, जिन्हें नए कप्तान की तलाश होगी। इसमें पंजाब किंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू, लखनऊ सुपरजायंट्स से लेकर दिल्ली कैपिटल्स और डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स को कप्तानी विकल्प की तलाश होगी। ऐसे में हर कोई किसी ना किसी बड़े नाम पर दांव जरूर खेलने वाली है।