3 Reason KL Rahul play as non opener Delhi Capitals IPL 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अपने बल्ले से अच्छा प्रदर्शन करने वाले केएल राहुल अब आईपीएल 2025 में खेलते हुए नजर आएंगे। इस बार राहुल अपनी पुरानी टीम लखनऊ सुपर जायंट्स का हिस्सा नहीं हैं, बल्कि वह दिल्ली कैपिटल्स में शामिल हैं। माना जा रहा था कि राहुल इस टीम की कप्तानी भी करते नजर आ सकते हैं लेकिन IANS की रिपोर्ट के अनुसार, इस बल्लेबाज ने खुद ही लीडरशिप का रोल निभाने से इनकार कर दिया है और बतौर बल्लेबाज योगदान देने की बात कही है।
केएल राहुल ने आईपीएल में ज्यादातर ओपनिंग ही की है लेकिन टीम इंडिया के लिए उन्होंने अलग-अलग पोजीशन पर खेला है और अच्छा भी किया है। ऐसे में उनके अंदर किसी भी पोजीशन पर खेलने की काबिलियत है। इस आर्टिकल में हम उन 3 बड़े कारण का जिक्र करने जा रहे हैं कि क्यों राहुल को दिल्ली कैपिटल्स के लिए ओपनिंग करने के बजाय मध्य क्रम में खेलना चाहिए।
3. फाफ डू प्लेसी को बतौर ओपनर मिलेगा खेलने का मौका
दिल्ली कैपिटल्स के पास विदेशी खिलाड़ियों में कई अच्छे विकल्प थे और लग रहा था कि शायद अनुभवी फाफ डू प्लेसी को प्लेइंग 11 में जगह नहीं मिलेगी। हालांकि, हैरी ब्रूक के टूर्नामेंट से नाम वापस लेने के कारण डू प्लेसी के खेलने की संभावना बन सकती है और वह बतौर ओपनर खेल सकते हैं। ऐसे में राहुल नॉन ओपनर का रोल अदा कर सकते हैं और मध्य क्रम में आकर दिल्ली कैपिटल्स को मजबूती दे सकते हैं।
2. मध्य क्रम में अनुभव की जरूरत
दिल्ली कैपिटल्स के लिए केएल राहुल का मध्य क्रम में खेलने फायदेमंद हो सकता है। इसकी बड़ी वजह है कि राहुल के पास जरूरत के हिसाब से गेम को कंट्रोल करने की क्षमता है। ऐसे में हैरी ब्रूक की गैरमौजूदगी में डीसी के लिए अनुभवी भारतीय बल्लेबाज अहम भूमिका निभा सकता है।
1. पावरप्ले का अन्य बल्लेबाज उठा सकते हैं बेहतर फायदा
पिछले कुछ सीजन से केएल राहुल पर शुरुआत से तेज न खेलने को लेकर सवाल खड़े हुए हैं और अक्सर उनका स्ट्राइक रेट आलोचकों के निशाने पर रहा। इसी वजह से दिल्ली कैपिटल्स किसी अन्य को ओपनर के तौर पर मौका दे सकती है और पावरप्ले का बेहतर इस्तेमाल करने में मदद मिलेगी। वहीं राहुल बाद में आकर जरूरत के हिसाब से खेल सकते हैं।