New Zealand team favorite Champions Trophy 2025 Final: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 फाइनल मैच तक पहुंच गई है। इस मेगा इवेंट में 8 टीमों के बीच पिछले कुछ दिनों से चले जबरदस्त रोमांच के बीच आखिर में 2 फाइनलिस्ट टीमें चमचमाती ट्रॉफी को अपने नाम करने के लिए तैयार हैं। खिताबी जंग भारत और न्यूजीलैंड के बीच 9 मार्च को होने जा रही है। दुबई में होने वाले इस फाइनल मैच में टीम इंडिया को हॉट फेवरेट के रूप में देखा जा रहा है।
रोहित शर्मा एंड कंपनी इस वक्त जबरदस्त फॉर्म में है, ऐसे में उनकी दावेदारी मजबूत नजर आती है। लेकिन न्यूजीलैंड की टीम को यहां कम नहीं आंका जा सकता है। कीवी टीम ने भी इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है। भले ही क्रिकेट एक्सपर्ट्स और पूर्व दिग्गज ज्यादातर भारत का फेवर कर रहे हैं। लेकिन इस फाइनल जंग में न्यूजीलैंड एक प्रबल दावेदार के रूप में शुरुआत करेगी। तो चलिए आपको इस आर्टिकल में बताते हैं वो 3 कारण क्यों न्यूजीलैंड को माना जा सकता है फेवरेट।
3. दुबई में टीम इंडिया से खेलने का अनुभव
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया अपने सभी मैच दुबई में खेली है। तो उनके साथ बांग्लादेश, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीमें खेल चुकी हैं। दुबई के मैदान में न्यूजीलैंड ही इकलौती टीम है जो नॉकआउट मैच से पहले खेली है। ऐसे में न्यूजीलैंड वो टीम है जो इस पिच और यहां के हालात से वाकिफ हो चुकी है। कीवी टीम को इस स्थिति में कमतर नहीं माना जा सकता है। दुबई में खेलने के अनुभव को देखते हुए न्यूजीलैंड को टीम इंडिया के खिलाफ फेवरेट माने तो इसमें गलत नहीं होगा।
2. कीवी टीम बेहतरीन फील्डिंग
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम हमेशा ही अपनी चुस्ती-फुर्ती के लिए जानी जाती है। इस टीम का सबसे बड़ा इम्पैक्ट फील्डिंग रहा है। कीवी टीम के पास एक से एक जबरदस्त फील्डर हैं और इनका कमिटमेंट काफी अद्भूत रहा है। इस चैंपियंस ट्रॉफी में ब्लैककैप्स टीम के पास ग्लेन फिलिप्स, केन विलियमसन, खुद कप्तान मिचेल सैंटनर के अलावा पूरी टीम का फील्डिंग एफर्ट अलग ही लेवल पर रहा है। इसका नजारा इस पूरे टूर्नामेंट में देखने को मिला है। ऐसे में कीवी टीम को फील्डिंग की वजह से काफी खतरनाक माना जा सकता है।
1. न्यूजीलैंड के पास शानदार इन-फॉर्म स्पिन अटैक
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय क्रिकेट टीम के स्पिनर्स का जबरदस्त जलवा रहा है। भारत के अलावा न्यूजीलैंड वो टीम रही है। जिसका स्पिन अटैक अपनी शानदार लय में दिखी है। न्यूजीलैंड की टीम के पास कप्तान मिचेल सैंटनर के रूप में एक प्रमुख स्पिन गेंदबाज रहा है। तो उनके अलावा टीम के पास स्पिन गेंदबाजी के विकल्प के रूप में माइकल ब्रेसवेल, रचिन रवींद्र और ग्लेन फिलिप्स ने कमाल का प्रदर्शन किया है। इस टूर्नामेंट में अब तक सैंटनर ने 7 विकेट झटके हैं, तो वहीं ब्रेसवेल ने 6 विकेट हासिल किए। रवींद्र और फिलिप्स भी 2-2 विकेट ले चुके हैं।