Why Prasidh Krishna Should Get Chance England Tour: भारतीय सरजमीं पर इस वक्त आईपीएल का रोमांच पूरे शबाब पर है। जहां देश से लेकर विदेशी खिलाड़ी अपना जलवा दिखा रहे हैं। इस हाई वोल्टेज टी20 लीग के खत्म होने के बाद टीम इंडिया इंग्लैंड के एक लंबे दौरे पर जाने वाली है। भारतीय टीम को इंग्लैंड में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। ये टेस्ट सीरीज जून में शुरू होगी। जिसके लिए मई में टीम इंडिया के स्क्वाड का सेलेक्शन संभव है।
भारतीय टीम में इंग्लैंड के दौरे पर किन-किन खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है। टीम में किसे मौका मिलेगा। ये तो स्क्वाड की घोषणा के बाद ही पता चलेगा। लेकिन जिन खिलाड़ियों ने दावा ठोका है, उसमें तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा भी हैं। चलिए आपको बताते हैं वो 3 कारण क्यों प्रसिद्ध कृष्णा को इंग्लैंड के दौरे पर मिलना चाहिए मौका।
3. प्रथम श्रेणी क्रिकेट में बेहतरीन रिकॉर्ड
कर्नाटक के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट में ज्यादा नहीं खेल सके हैं। वो अब तक सिर्फ 3 टेस्ट मैच खेल सके हैं। लेकिन 29 साल के इस होनहार तेज गेंदबाज ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में कमाल का प्रदर्शन किया है। कर्नाटक की घरेलू टीम से खेलने वाले प्रसिद्ध कृष्णा ने अब तक 24 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने 21.57 की बेहतरीन औसत के साथ 88 विकेट झटके हैं। इस दौरान कृष्णा ने 3 बार पारी में 5 विकेट हॉल भी लिया है।
2. मौजूदा समय में शानदार फॉर्म
आईपीएल का 18वां सीजन जारी है। इस सत्र में अब तक के सफर में कई खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया है। जिसमें गुजरात टाइटंस के लिए खेल रहे तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने कमाल का प्रदर्शन किया है। वह अब तक इस सीजन में 16 विकेट ले चुके हैं और मोस्ट विकेट टेकर में सबसे आगे चल रहे हैं। इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि प्रसिद्ध का मौजूदा फॉर्म काफी शानदार है। ऐसे में इंग्लैंड के दौरे पर उन्हें मौका मिलना चाहिए।
1. इंग्लैंड की कंडीशन कर सकती है सूट
इंग्लैंड की कंडीशन तेज गेंदबाजों के अनुकूल मानी जाती है। यहां पर पिच पर पेस और बाउंस के साथ ही स्विंग देखने को मिलता है। तो साथ ही इंग्लैंड का मौसम भी कुछ ऐसा है कि यहां पर तेज गेंदबाजों को सूट करता है। ऐसे में इस कंडीशन का फायदा भारत के स्टार तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को मिल सकता है। कर्नाटक का ये खिलाड़ी इन कंडीशन का अच्छा फायदा उठा सकता है। प्रसिद्ध कृष्णा के पास गेंद को मूव कराने की क्षमता है, साथ ही ऊंचे कद का होने के कारण उन्हें बाउंस भी मिल सकता है।