Prasidh Krishna provides update on Jasprit Bumrah injury : सिडनी टेस्ट मैच के दौरान भारतीय क्रिकेट टीम को उस वक्त बड़ा झटका लगा जब दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इंजरी का शिकार हो गए। जसप्रीत बुमराह ही एकमात्र भारतीय गेंदबाज थे जो ऑस्ट्रेलिया दौरे पर काफी सफल रहे हैं। ऐसे में उनका चोटिल होना टीम इंडिया के लिए काफी बड़ा झटका है। वो खेल के दूसरे दिन मैच के बीच में चोटिल होकर मैदान से बाहर चले गए। वहीं दिन का खेल खत्म होने के बाद टीम इंडिया के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने जसप्रीत बुमराह की इंजरी को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने बताया कि बुमराह की इंजरी कैसी है।
रोहित शर्मा के ड्रॉप होने के बाद जसप्रीत बुमराह सिडनी टेस्ट मैच में टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे थे। दूसरे दिन के दूसरे सेशन में केवल एक ओवर की गेंदबाजी के बाद बुमराह मैदान से बाहर चले गए। इसके बाद वह सपोर्ट स्टाफ के साथ स्टेडियम से बाहर जाते हुए दिखाई दिए। ऐसा बताया जा रहा है कि बुमराह की चोट की गंभीरता का पता लगाने के लिए उन्हें स्कैन कराने के लिए अस्पताल ले जाया गया। लगभग आधे घंटे तक ड्रेसिंग रूम में रहने के बाद बुमराह बाहर जाते हुए दिखाई दिए।
जसप्रीत बुमराह की इंजरी को लेकर प्रसिद्ध कृष्णा ने दिया अपडेट
जसप्रीत बुमराह की इंजरी को लेकर अब प्रसिद्ध कृष्णा ने बड़ा अपडेट दिया है। दिन का खेल खत्म होने के बाद प्रसिद्ध कृष्णा प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए और उन्होंने इस दौरान बुमराह की इंजरी को लेकर बयान दिया। प्रसिद्ध कृष्णा ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा,
जसप्रीत बुमराह को बैक स्पैजम है। मेडिकल टीम उनको मॉनिटर कर रही है तो देखते हैं कि क्या होता है।
वहीं इसके बाद बुमराह की इंजरी को लेकर एक और बड़ा अपडेट आया कि वो दूसरी इनिंग में बल्लेबाजी तो करेंगे लेकिन गेंदबाजी करने को लेकर फैसला अभी तक नहीं लिया गया है। आपको बता दें कि सिडनी टेस्ट मैच में दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने अपनी दूसरी पारी में 6 विकेट पर 141 रन बना लिए हैं। टीम इंडिया की कुल बढ़त अब 145 रनों की हो गई है। स्टंप्स के समय रवींद्र जडेजा 8 और वाशिंगटन सुंदर 6 रन बनाकर क्रीज पर हैं। अब इन दोनों खिलाड़ियों से भारत को बड़े स्कोर तक लेकर जाने की काफी उम्मीद है।