IND vs AUS: जसप्रीत बुमराह हुए चोटिल, सिडनी टेस्ट से होंगे बाहर? भारत की बढ़ी मुश्किल

Neeraj
BORDER GAVASKAR TROPHY TEST: JAN 04 fifth NRMA Insurance Test - Source: Getty
BORDER GAVASKAR TROPHY TEST: JAN 04 fifth NRMA Insurance Test - Source: Getty

Jasprit Bumrah injured and is taken to hospital by support staff: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में चल रहे पांचवें टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारतीय क्रिकेट टीम को एक बड़ा झटका लगा है। इस मैच में भारत की कप्तानी कर रहे स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोटिल हुए हैं। दूसरे दिन के दूसरे सेशन में केवल एक ओवर की गेंदबाजी के बाद बुमराह मैदान से बाहर चले गए। इसके बाद वह सपोर्ट स्टाफ के साथ स्टेडियम से बाहर जाते हुए दिखाई दिए। ऐसा बताया जा रहा है कि बुमराह की चोट की गंभीरता का पता लगाने के लिए उन्हें स्कैन कराने के लिए अस्पताल ले जाया गया है।

बुमराह ने दूसरे दिन के पहले सेशन में बिना किसी परेशानी के गेंदबाजी की थी और दिन की शुरुआत में ही भारत को मार्नस लाबुशेन का विकेट दिलवाया था। हालांकि, लंच के बाद बुमराह केवल एक ही ओवर गेंदबाजी कर सके और उसके बाद उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा। लगभग आधे घंटे तक ड्रेसिंग रूम में रहने के बाद बुमराह टेस्ट की जर्सी को चेंज करके ट्रेनिंग किट को पहनकर बाहर जाते हुए दिखाई दिए।

उनके साथ सपोर्ट स्टाफ के भी दो लोग थे। सभी एक गाड़ी में सवार होकर स्टेडियम से बाहर चले गए। ब्रॉडकास्टर्स ने बताया कि बुमराह चोटिल हैं और स्कैन कराने के लिए उन्हें नजदीकी अस्पताल लेकर जाया गया है।

संभवतः वर्कलोड के चलते चोटिल हुए हैं जसप्रीत बुमराह

मेलबर्न और सिडनी टेस्ट के बीच केवल तीन दिन का ही अंतर था। मेलबर्न टेस्ट में बुमराह ने 53 से भी अधिक ओवर की गेंदबाजी की थी। इसी मैच से ही उनका एक वीडियो भी वायरल हुआ था जिसमें रोहित शर्मा द्वारा गेंदबाजी करने का आग्रह करने पर उन्होंने साफ सौर पर मना कर दिया था। इस पूरे दौरे पर बुमराह ने सबसे अधिक गेंदबाजी की है और संभवतः इसी वर्कलोड ने उन्हें चोटिल किया है।

बुमराह पहले भी कई बार चोटिल होते रहे हैं और उनका जटिल एक्शन उनके लिए बहुत अधिक गेंदबाजी करना मुश्किल बनाता है। इस दौरे पर किसी अन्य गेंदबाज से मदद नहीं मिलने के कारण बुमराह को अतिरिक्त जोर भी लगाना पड़ रहा है। यदि वह सिडनी टेस्ट से बाहर होते हैं तो यह भारत के लिए बहुत बड़ा झटका होगा।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications