रोहित शर्मा ने जसप्रीत बुमराह को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया; बांधे तारीफों के पुल, कप्तानी पर भी दी राय 

India  v England - 1st Test Match: Day Three - Source: Getty
India v England - 1st Test Match: Day Three - Source: Getty

Rohit Sharma praises Jasprit Bumrah: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट को लेकर खराब बल्लेबाजी फॉर्म से जूझ रहे रोहित शर्मा ने बड़ा दिल दिखाया और खुद ही मैच से बाहर होने का फैसला किया। इसी वजह से उनकी जगह पर कप्तानी की भूमिका में उपकप्तान जसप्रीत बुमराह नजर आ रहे हैं, जिन्होंने पर्थ में भी कमान संभाली थी और टीम को जीत दिलाई थी। इसी वजह से अब माना जा रहा है कि बुमराह को परमानेंट इस फॉर्मेट में कप्तानी सौंप दी जानी चाहिए। हालांकि, रोहित ने अभी अपने संन्यास को लेकर साफ कर दिया है कि वह जल्दी रिटायर नहीं होंगे। इस दौरान उन्होंने अपने इंटरव्यू में बुमराह को लेकर भी बात की और उनकी जमकर तारीफ करते नजर आए, साथ ही उनकी कप्तानी पर भी अपनी राय दी।

Ad

जसप्रीत बुमराह को लेकर क्या बोले रोहित शर्मा

सिडनी टेस्ट के दूसरे दिन जब ड्रिंक्स ब्रेक हुआ तो रोहित शर्मा ने ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स से खास बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कई अहम मुद्दों पर बात की और जसप्रीत बुमराह की तारीफों के पुल बांधे। उन्होंने बुमराह को लेकर कहा:

"बुमराह जिस तरह से गेंद से मानक तय करता है, वह बेहतरीन स्तर का है। जब मैंने उन्हें 2013 में पहली बार देखा, तब से उसका ग्राफ वास्तव में उच्च हो गया है और यह लगातार मजबूत होता जा रहा है। खेल के इस प्रारूप में कुछ भी नहीं दिया जाता है, आपको इसे अर्जित करना होगा।"

रोहित ने आगे बुमराह की लीडरशिप को लेकर कहा:

"लीडरशिप में क्या होता है, हर दिन आपके पास अच्छा दिन नहीं होगा। विचार और मानसिकता समान हो सकते हैं, लेकिन कभी-कभी परिणाम आपके पक्ष में नहीं जाते हैं। हम जानते हैं कि बहुत सारे लोग हमें जज करने जा रहे हैं, लेकिन मैं कभी खुद पर संदेह नहीं करूंगा। कभी कभार यह गलत हो सकता है लेकिन हम सभी वहां जीतने की मानसिकता के साथ जाते हैं। कल जैसे हमें इस पिच पर गेंदबाजी करनी चाहिए थी लेकिन हमने बल्लेबाजी की, ऐसी चीजें होती हैं।"

बता दें कि सिडनी में भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था लेकिन जब बल्लेबाजी आई तो लगा कि शायद फैसले में गलती हुई है। क्योंकि भारतीय बल्लेबाज जूझते नजर आए और टीम सिर्फ 185 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। हालांकि, गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के कारण भारत ने खुद को अभी तक मैच में पिछड़ने नहीं दिया है और खबर लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया के 6 विकेट चटका लिए।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications