रोहित शर्मा सिडनी टेस्ट से खुद को नहीं रख पाए दूर, जसप्रीत बुमराह और ऋषभ पंत को गुरुमंत्र देते आए नजर; देखें तस्वीर 

India Men
India Men's Test Squad Training Session - Source: Getty

Rohit Sharma chat with Jasprit Bumrah and Rishabh Pant during Drinks: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में खेला जा रहा टेस्ट मैच शुरुआत से ही काफी चर्चा में रहा। इस मैच के दो दिन पहले भारतीय ड्रेसिंग रूम से कुछ लीक बाहर आए और फिर यह भी जानकरी आई कि शायद रोहित शर्मा को ड्रॉप किया जा सकता है। वहीं फिर टॉस के दौरान जसप्रीत बुमराह ने बताया कि रोहित ने खुद ही आराम मांगा है। इसके बाद, उनका नाम पांचवें टेस्ट के ले भारत की टीम शीट में शामिल खिलाड़ियों में भी नहीं था और माना जा रहा था कि शायद उन्हें स्क्वाड से भी बाहर कर दिया गया है।

हालांकि, फिर रोहित पहले दिन ड्रेसिंग रूम में नजर आए। वहीं दूसरे दिन वह टीम के साथ ज्यादा एक्टिव नजर आए और उन्होंने खुद ही ड्रिंक्स के दौरान फील्ड में आकर बुमराह और ऋषभ पंत के साथ बातचीत की। इस दौरान की तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।

ड्रिंक्स के दौरान मैदान में नजर आए रोहित शर्मा

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट के दूसरे दिन का पहला घंटा भारत के नाम रहा और टीम इंडिया को जल्दी-जल्दी तीन सफलताएं हासिल की, जिसमें सैम कोंस्टास, मार्नस लाबुशेन और ट्रेविस हेड के अहम विकेट शामिल रहे। इसके बाद जब शुरूआती घंटे के बाद ड्रिंक्स ब्रेक हुआ तो मैदान पर रोहित शर्मा आए और उन्होंने कार्यवाहक कप्तान जसप्रीत बुमराह और ऋषभ पंत से कुछ बातचीत की। इस दौरान रोहित ने बुमराह की पीठ भी थपथपाई, जिससे साफ पता चलता है कि वह शायद अभी तक उनकी कप्तानी और प्रदर्शन से काफी संतुष्ट हैं।

रोहित शर्मा को चयनकर्तओं ने किया दरकिनार

सिडनी टेस्ट से भले ही रोहित शर्मा ने खुद आराम लिया हो लेकिन मीडिया में रिपोर्ट्स हैं कि अब शायद उनका रेड बॉल करियर भारत के लिए समाप्त हो चुका है। यानी उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मेलबर्न में खेल लिया है और अब दोबारा उन्हें मौका मिलने की उम्मीद नहीं है। इसके बारे में चयनकर्ताओं ने भी रोहित को सूचित कर दिया है। हालांकि, रोहित टेस्ट से संन्यास की घोषणा करेंगे या नहीं, इसको लेकर कुछ साफ़ नहीं है लेकिन यह जरूर तय माना जा रहा है कि अब उनके लिए टेस्ट में वापसी की उम्मीद ना के बराबर है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications