रिटायरमेंट को लेकर रोहित शर्मा ने तोड़ी चुप्पी, सिडनी टेस्ट मिस करने का कारण बताया

Neeraj
India Men
India Men's Test Squad Training Session - Source: Getty

Rohit Sharma confirms he is not retiring anytime soon: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में पांचवा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। रोहित शर्मा के इस मैच में नहीं खेलने को लेकर खूब चर्चा हुई और अब उन्होंने खुद ही इस मैच में नहीं खेलने के कारण को बताया है। दूसरे दिन जब पहला सेशन समाप्त हुआ तो इस दौरान ब्रेक में रोहित का एक इंटरव्यू टीवी पर देखने को मिला जिसमें उन्होंने अपने रिटायरमेंट से लेकर सिडनी टेस्ट नहीं खेलने तक कई सारे सवालों के खुलकर जवाब दिए। रोहित ने यह साफ किया है कि फिलहाल वह केवल इस टेस्ट से ही हटे हैं और आगे उनकी वापसी की उम्मीद है।

रन नहीं बना पा रहा था इसलिए हट गया- रोहित शर्मा

रोहित ने जब सिडनी टेस्ट नहीं खेलने का फैसला लिया था तो मीडिया में रिपोर्ट्स आई थीं कि उन्होंने इसमें से हटने का फैसला लिया है। पहले दिन जसप्रीत बुमराह और ऋषभ पंत ने भी यही बात दोहराई थी। हालांकि, अब रोहित शर्मा ने भी सिडनी टेस्ट नहीं खेलने के कारण का स्वयं खुलासा किया है।

रोहित ने कहा, "उस शब्द का सही इस्तेमाल नहीं किया गया। मैं एक शब्द कहूंगा और मीडिया अलग कहानी बना देगी। सही जवाब यह है कि मैं इस टेस्ट के लिए टीम से बाहर हुआ हूं। मैंने हेड कोच और सिलेक्टर से बात की कि मैं रन नहीं बन पा रहा हूंष यह हमारे लिए बहुत अहम मैच है। हमें यह मैच हर हाल में जीतना है तो हम आउट ऑफ फॉर्म खिलाड़ी नहीं रख सकते।"

रिटायरमेंट नहीं ले रहा- रोहित

सिडनी टेस्ट नहीं खेलने वाले रोहित के भविष्य को लेकर भी तमाम दावे किए जा रहे हैं। अधिकतर मीडिया रिपोर्ट्स में यही कहा जा रहा है कि रोहित ने अपने करियर का अंतिम टेस्ट मेलबर्न में खेल लिया है। अब ऐसा कहा जा रहा है कि रोहित टेस्ट क्रिकेट से कभी भी संन्यास ले सकते हैं और इसके साथ ही चैंपियंस ट्रॉफी के बाद उनके वनडे करियर पर भी विराम लग सकता है। हालांकि, रोहित ने ऐसे किसी भी दावे से साफ इंकार किया है।

उन्होंने कहा, "मैं ईमानदारी से आपको बताना चाहूंगा कि मैं केवल इस टेस्ट मैच से ही बाहर हुआ हूं। मैं भारत के लिए खेलूंगा और फिलहाल रिटायरमेंट से मेरा कोई लेना-देना नहीं। यह मेरे दिमाग में चल रहा था और मैं अपने बल्लेबाजी को लेकर काफी कम कर रहा था। ऐसा हो नहीं पा रहा था इसलिए मुझे लगा कि इस टेस्ट से हटाना जरूरी है।"

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications