"अपना आखिरी..." - रोहित शर्मा के टेस्ट करियर को लेकर दिग्गज ने किया बड़ा दावा, कही ये बात 

India Men
India Men's Test Squad Training Session - Source: Getty

Sunil Gavsakar on Rohit Sharma's test career: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पांचवां और आखिरी मैच सिडनी में खेला जा रहा है। इस मैच में रोहित शर्मा नहीं खेल रहे हैं, जिनको लेकर बताया गया है कि उन्होंने खुद ही आराम मांगा है। हालांकि, जिस तरह से रोहित खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं, उसको देखकर लगता है कि शायद उन्हें ड्रॉप किया गया है। काफी सारे क्रिकेट एक्सपर्ट्स का मानना है कि अब शायद रोहित के लिए टेस्ट टीम के दरवाजे बंद हो गए हैं। कुछ ऐसा ही दिग्गज सुनील गावस्कर का मानना है, जिन्होंने यहां तक कह दिया है कि रोहित अपना आखिरी टेस्ट खेल चुके हैं। उन्होंने यह दावा रोहित के पांचवें मैच से आराम लेने के फैसले को देखते हुए किया।

Ad

सुनील गावस्कर का मानना है कि भारत की डब्ल्यूटीसी फाइनल में पहुंचने की संभावना काफी कम है और अब कोई घरेलू टेस्ट भी अभी नहीं है। ऐसे में अब भारतीय टीम रोहित शर्मा से आगे बढ़ने को देखेगी। गावस्कर ने यह भी कहा कि चयन समिति अब किसी ऐसे बल्लेबाज को टारगेट करने को देखेगी, जो डब्ल्यूटीसी के अगले चक्र तक खेलता नजर आए।

सुनील गावस्कर ने रोहित शर्मा के टेस्ट करियर का माना अंत

सिडनी टेस्ट के पहले दिन के लंच ब्रेक के दौरान, स्टार स्पोर्ट्स पर सुनील गावस्कर ने कहा:

"मुझे लगता है कि अगर भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं करता है। तो मेलबर्न टेस्ट मैच रोहित शर्मा के करियर का आखिरी साबित होगा। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का नया चक्र इंग्लैंड सीरीज से शुरू होगा, इसलिए वे किसी ऐसे व्यक्ति की तलाश करेंगे जो 2027 के फाइनल के लिए उपलब्ध हो। भारत फाइनल में पहुंचता है या नहीं यह अलग मामला है लेकिन मुझे लगता है कि चयन समिति यही करेगी। इसलिए शायद हमने रोहित शर्मा को टेस्ट क्रिकेट में आखिरी बार देख लिया है।"
Ad

इस पूर्व दिग्गज ने आगे कहा कि रोहित को आराम दिए जाने के फैसले में चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर की भी अहम भूमिका रही होगी। उन्होंने कहा:

"आखिर में वह चयन समिति का भी हिस्सा हैं। भारतीय क्रिकेट में क्या होता है कि एक चयन समिति होती है जो विदेश दौरे पर जाने के लिए टीम का चयन करती है। फिर जब आप विदेश आते हैं, तो कप्तान, कोच और मुझे लगता है कि अगर एक चयनकर्ता है, तो वे आम तौर पर चयनसमिति बनाते हैं। मेरा मानना है कि चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर यहां शहर में हैं, इसलिए वह उस फैसले का हिस्सा होंगे जो लिया गया है। हो सकता है कि टीम के कुछ सीनियर खिलाड़ियों से भी पूछा गया हो।"

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications