Why is Rohit Sharma not playing IND vs AUS Sydney test: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है, जहां दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज का पांचवां और आखिरी मैच सिडनी में आज (3 जनवरी) से सिडनी में खेला जा रहा है, जिसमें भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। टॉस के लिए टीम इंडिया की तरफ से नियमित कप्तान रोहित शर्मा की जगह जसप्रीत बुमराह आए, जिन्होंने इस सीरीज के पहले मैच में कप्तानी की थी और पर्थ में भारत को बेहतरीन जीत दिलाई थी। हालांकि, इसके बाद बुमराह ने प्लेइंग 11 में रोहित के नहीं होने की जानकारी दी और अब सभी के मन में सवाल है कि यह दिग्गज खिलाड़ी सिडनी टेस्ट में क्यों नहीं खेल रहा है। इसके पीछे का कारण हम आपको बताते हैं।
रोहित शर्मा के सिडनी टेस्ट ना खेलने की जसप्रीत बुमराह ने बताई वजह
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवें टेस्ट के एक दिन पहले ही रिपोर्ट्स आ गई थीं कि शायद सिडनी में हमें रोहित शर्मा खेलते ना दिखाई दें। हालांकि, तब ऐसा पक्के तौर पर नहीं कहा जा रहा था लेकिन जब जसप्रीत बुमराह टॉस के लिए उतरे, तभी संकेत मिल गए कि शायद रोहित शर्मा यह मैच नहीं खेल रहे हैं। वहीं बुमराह ने भी टॉस के बाद प्लेइंग 11 के कॉम्बिनेशन की जानकारी देते हुए बताया कि रोहित ने आराम करने का फैसला किया है। बुमराह ने रोहित को लेकर कहा,
"हमारे कप्तान ने इस खेल में आराम करने का विकल्प चुनकर लीडरशिप दिखाई है। इससे पता चलता है कि इस टीम में काफी एकता है। कोई स्वार्थ नहीं है। जो भी टीम के हित में है हम वह करना चाह रहे हैं।"
मौजूदा सीरीज में नहीं चला रोहित शर्मा का बल्ला
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा की खराब फॉर्म लगातार परेशानी का सबब बनी और यह एक बड़ा कारण भी कहा जा सकता है कि क्यों उन्होंने अंतिम टेस्ट में नहीं खेलने का फैसला किया। रोहित ने पर्थ टेस्ट मिस किया था लेकिन इसके बाद वापसी करते हुए अगले तीनों मैच खेले। हालांकि, इस दौरान उनका बल्ला शांत रहा और वह 5 पारियों में सिर्फ 31 रन ही बना पाए। इसके साथ ही उनकी कप्तानी में भी पैनापन नहीं नजर आ रहा था। इसी वजह से उनकी जगह पर सवाल भी खड़े हो रहे थे। हालांकि अब रोहित सिडनी में नहीं खेल रहे हैं तो देखना होगा कि उनके बगैर टीम इंडिया जीत की राह में वापस आ पाएगी या नहीं।