IND vs AUS: भारत ने जीता टॉस, Playing 11 में हुए दो बड़े बदलाव; रोहित शर्मा को नहीं मिली जगह

Australia Test Squad Training Session - Source: Getty
Australia Test Squad Training Session - Source: Getty

IND vs AUS toss and playing 11 Sydney test: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है, जिसके चार मैच हो चुके हैं और मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने 2-1 की बढ़त बना रखी है। सीरीज का पांचवां और आखिरी टेस्ट आज (3 जनवरी) से सिडनी में शुरू हो रहा है। इस मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। भारत ने दो बदलाव किए हैं। रोहित शर्मा की जगह शुभमन गिल और आकाशदीप की जगह प्रसिद्ध कृष्णा आए हैं।

जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीतकर कहा कि हम पहले बल्लेबाजी करेंगे। हमने इस सीरीज में कुछ अच्छा क्रिकेट खेला। पिछला मैच रोमांचक था, अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है। पिच में घास है लेकिन बहुत तेज नहीं लगती। बेशक नई गेंद के साथ चुनौती होगी लेकिन अगर आप इससे पार पा लेते हो तो यह हमेशा अच्छा बल्लेबाजी ट्रैक होता है। वहीं बुमराह ने मेलबर्न की हार पर कहा कि हां निश्चित रूप से, हमें हार को पचाना सीखना होगा और जीत का आनंद भी लेना होगा।

सिडनी टेस्ट के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया की Playing 11

India

जसप्रीत बुमराह (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, नितीश रेड्डी, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा

Australia

पैट कमिंस (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टास, मार्नस लैबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, एलेक्स कैरी, ब्यू वेबस्टर, मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड

भारत को 47 साल से नहीं मिली है सिडनी में टेस्ट जीत

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा सीरीज 2-2 की बराबरी करने और डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए अपनी उम्मीदों को जिंदा बनाए रखने के लिए टीम इंडिया को हर हाल में सिडनी में जीत दर्ज करनी होगी। हालांकि, सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में भारत का टेस्ट रिकॉर्ड खास नहीं है और टीम ने इस वेन्यू पर अभी तक 13 मैच खेले हैं, जिसमें सिर्फ 1 में जीत दर्ज की है और 5 में हार का सामना किया है, जबकि 7 मैच ड्रॉ रहे हैं। भारत की एसीजी में एकमात्र टेस्ट जीत साल 1978 में आई थी लेकिन इसके खास सफलता हाथ नहीं लगी। ऐसे में टीम इंडिया को जीत दर्ज करने के लिए 47 साल का इतिहास बदलना होगा। दोनों टीमों के बीच इस मैदान पर खेले गए पिछले तीन टेस्ट ड्रॉ के रूप में समाप्त हुए हैं। लेकिन फैंस चाहेंगे कि इस बार नतीजा निकले।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications