रोहित शर्मा सिडनी टेस्ट से हुए बाहर, जसप्रीत बुमराह करेंगे कप्तानी; सामने आया बड़ा अपडेट 

India Men
India Men's Test Squad Training Session - Source: Getty

Rohit Sharma opt-out from Sydney test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में खेला जाने वाला पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पांचवां और आखिरी मैच चर्चा का विषय बना हुआ है। इसकी बड़ी वजह कप्तान रोहित शर्मा हैं, जिनको लेकर रिपोर्ट्स थीं कि उन्हें 3 जनवरी से शुरू होने वाले इस मैच से ड्रॉप किया जा सकता है। इस बीच अब एक बड़ी खबर आई है और बताया जा रहा है कि रोहित ने खुद ही अपना नाम सिडनी टेस्ट से वापस ले लिया है। उनकी जगह टीम की कप्तानी जसप्रीत बुमराह करेंगे, जिन्होंने पर्थ में कमान संभाली थी और भारत को जीत दिलाने का काम भी किया था।

Ad

रोहित शर्मा ने खुद अपना नाम लिया वापस

इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, रोहित शर्मा ने पांचवें टेस्ट से से अपने आप को खुद ही बाहर कर लिया है। उन्होंने इस फैसले की जानकारी भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर और चयनकर्तओं के अध्यक्ष अजीत अगरकर को दे दी है, जो इस समय ऑस्ट्रेलिया में ही मौजूद हैं।

Ad

इसका मतलब यह भी हो सकता है कि मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट भारत के लिए रोहित का आखिरी रेड बॉल गेम हो सकता है, क्योंकि वह अगले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप चक्र के लिए चीजों की योजना में नहीं हो सकता है, जो गर्मियों में इंग्लैंड के दौरे के साथ शुरू होता है। वहीं भारत के डब्ल्यूटीसी फाइनल में भी पहुंचने की संभावना कम ही है। ऐसे में सिडनी टेस्ट रोहित के लिए आखिरी मौका था कि भारतीय टीम की व्हाइट जर्सी में नजर आ सकते थे लेकिन अब उन्होंने खुस ही हटने का फैसला ले लिया है।

जसप्रीत बुमराह फिर से कप्तानी के मोर्चे पर आएंगे नजर

रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में पर्थ टेस्ट में उपकप्तान जसप्रीत बुमराह ने कमान संभाली थी। उन्होंने काफी जबरदस्त तरीके से कप्तानी की थी और खुद भी शानदार प्रदर्शन किया था। बुमराह के नेतृत्व में भारत ने 295 रनों से जीत दर्ज की थी लेकिन फिर रोहित की वापसी हो गई और तब से भारत जीत के लिए तरस रहा है। ब्रिस्बेन में बारिश की वजह से मैच ड्रॉ रहा था, जबकि एडिलेड और मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया ने जोरदार जीत दर्ज की। इसी वजह से भारतीय टीम सीरीज में 1-2 से पीछे है। अगर टीम इंडिया सिडनी में भी हार का सामना करती है तो फिर सीरीज भी गंवा देगी और डब्ल्यूटीसी फाइनल की उम्मीदों को भी बड़ा झटका लगेगा। ऐसे में बुमराह चाहेंगे कि भारत को वो अपनी अगुवाई में जीत दिलाएं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications