Rohit Sharma set to be dropped from Sydney test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच शुक्रवार से सिडनी में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पांचवा और अंतिम टेस्ट शुरू हो रहा है। सिडनी टेस्ट में नियमित टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा ड्रॉप हो सकते हैं। इस मैच के लिए जहां ऑस्ट्रेलिया ने अपनी प्लेइंग इलेवन का खुलासा कर दिया है तो वहीं भारतीय टीम ने टॉस तक इंतजार करने का निर्णय लिया है। मैच से पहले हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम के हेड कोच गौतम गंभीर आए और उन्होंने कई सवालों के जवाब दिए।
रोहित शर्मा को किया जाएगा ड्रॉप?
जब भारतीय टीम मैदान पर प्रैक्टिस कर रही थी तो उस समय एक बड़ा संकेत मिला। प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी गंभीर से रोहित के सिडनी टेस्ट में खेलने को लेकर सवाल किया गया था, लेकिन उन्होंने कहा था कि वह प्लेइंग इलेवन का खुलासा करने के लिए टॉस तक का इंतजार करेंगे। हालांकि, अगर भारतीय टीम के प्रैक्टिस सेशन को करीब से देखा जाए तो रोहित को ड्रॉप करने के हिंट साफ दिखाई दे रहे हैं।
रोहित शर्मा जब भी टेस्ट मैच खेलते हैं तो वह अक्सर स्लिप में ही फील्डिंग करते हुए दिखाई देते हैं और इसी वजह से प्रैक्टिस सेशन में भी वह स्लिप फील्डिंग के लिए की जाने वाली सारी ड्रिल्स का हिस्सा होते हैं। हालांकि, इस मैच से पहले हो रही प्रैक्टिस सेशन में स्लिप फील्डिंग के लिए विराट कोहली के साथ यशस्वी जायसवाल, नितीश रेड्डी और शुभमन गिल को देखा गया है। कोच गंभीर ने गिल से कुछ बातचीत भी की और लगातार उन्हें स्लिप में फील्डिंग करवाई। ऐसे में गिल की वापसी तो तय मानी जा रही है और साथ ही साथ रोहित शर्मा का इस मैच में खेलना बेहद मुश्किल लग रहा है।
जसप्रीत बुमराह करेंगे कप्तानी?
जहां पूरी भारतीय टीम मैदान में अभ्यास कर रही थी तो वहीं जब पिच को परखने की बात आई तो कोच गंभीर के साथ रोहित और जसप्रीत बुमराह दोनों मौजूद थे। तीनों के बीच काफी देर तक बातचीत हुई। इसके बाद बाकी टीम तो अभ्यास कर रही थी, लेकिन गंभीर और बुमराह के बीच की बातचीत जारी रही। ऐसे में इस बात की भी पूरी उम्मीद है कि रोहित ड्रॉप होंगे और अंतिम टेस्ट में भी बुमराह ही कप्तानी करते हुए दिख सकते हैं।