3 Big Reasons RR Faces Defeat Against DC: आईपीएल 2025 में रोमांच अपने पीक पर है और फैंस को जबरदस्त एक्शन देखने को मिल रहा है। इस कड़ी में बुधवार (16 अप्रैल) को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच एक बेहद रोमांचक मैच खेला गया, जिसका नतीजा सुपर ओवर से आया। मैच में पहले खेलते हुए दिल्ली की टीम ने 20 ओवर में 188/5 का स्कोर बनाया था, जिसके जवाब में राजस्थान की टीम ने भी 4 विकेट खोकर इतने ही रन बनाए। नतीजन मैच टाई हो गया और फिर सुपर ओवर में दिल्ली ने बाजी मार ली।
सुपर ओवर में राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी की और 11 रन बनाए। आरआर ने अपने दोनों विकेट पांच गेंद में ही खो दिए, इसी वजह से उनकी पारी आखिरी गेंद खेले बिना ही समाप्त हो गई। 12 रन के टारगेट को डीसी ने सिर्फ चार गेंदों में ही हासिल कर लिया। ऐसे में राजस्थान रॉयल्स को हार का मुंह देखना पड़ा। इस आर्टिकल में हम आपको वो 3 कारण बताने जा रहे हैं कि क्यों राजस्थान को हार झेलनी पड़ी।
3. संजू सैमसन का चोटिल होकर रिटायर्ड हर्ट होना
दिल्ली कैपिटल्स के द्वारा दिए गए 189 रन के टारगेट का पीछा करते हुए राजस्थान रॉयल्स के लिए यशस्वी जायसवाल-संजू सैमसन की जोड़ी ने काफी अच्छी शुरुआत की और दोनों ने 61 रन जोड़ लिए थे। हालांकि, इसी दौरान कप्तान संजू समस्या में नजर आए और फिर उन्हें बीच में ही रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा। अगर संजू मैदान से बाहर न जाते तो फिर शायद वह एक बड़ी पारी खेल सकते थे और अपनी टीम के लिए जीत का रास्ता आसान कर सकते थे। संजू ने 19 गेंदों में 31 रन बनाए।
2. खराब फील्डिंग
राजस्थान रॉयल्स की हार में खराब फील्डिंग की भी अहम भूमिका रही। दिल्ली कैपिटल्स के लिए ट्रिस्टन स्टब्स ने 18 गेंदों में 34 रनों की पारी खेली लेकिन उनके दो कैच ड्रॉप हुए। एक कैच 16वें ओवर में रियान पराग ने छोड़ा, जो काफी महंगा साबित हुआ। अगर स्टब्स उस समय पवेलियन लौट जाते तो फिर दिल्ली के पास आखिरी के ओवरों में कोई स्पेशलिस्ट बल्लेबाज नहीं बचता। इसके अलावा पारी की आखिरी गेंद पर महीश तीक्षणा ने एक आसान सा कैच छोड़ा और दिल्ली को 1 रन मिल गया। अगर ये कैच हो जाता तो फिर दिल्ली का स्कोर 1 रन कम होता, जो शायद राजस्थान रॉयल्स के लिए बाद में सुपर ओवर से पहले फायदे का सौदा साबित हो सकता था।
1. आखिरी के ओवरों में लचर गेंदबाजी
राजस्थान रॉयल्स ने पहले 15 ओवर में दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाजों को बाँध कर रखा था और घरेलू टीम ने 4 विकेट खोकर 111 रन बनाए थे। हालांकि, इसके बाद आखिरी के पांच ओवर में आरआर के गेंदबाजों ने काफी खराब गेंदबाजी की, जिसका फायदा डीसी के बल्लेबाजों ने उठाया। दिल्ली ने आखिरी की 30 गेंदों में 76 रन जोड़े और अपनी टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचा दिया।