Rishabh Pant should play in IND vs ENG ODI Series: इंग्लैंड के खिलाफ भारत को नागपुर में 6 फरवरी से 3 मैचों की वनडे सीरीज का आगाज करना है। इस सीरीज के लिए ऋषभ पंत का चयन भी स्क्वाड में हुआ है लेकिन उन्हें प्लेइंग 11 में मौका मिलेगा या नहीं, यह पक्के तौर पर कहना मुश्किल है। इसका बड़ा कारण केएल राहुल हैं, जिनका सिलेक्शन भी विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में हुआ है। ऐसे में पंत को प्लेइंग 11 में फिट कर पाना थोड़ा मुश्किल होगा। हालांकि, उन्हें नजरअंदाज भी नहीं किया जा सकता है, क्योंकि वह एक मैच विनर प्लेयर हैं।
इस आर्टिकल में हम आपको 3 बड़े कारण बताने जा रहे हैं कि क्यों ऋषभ पंत को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में अतिरिक्त बल्लेबाज के रूप में मौका मिलना चाहिए।
3. टीम इंडिया के पास अतिरिक्त बल्लेबाज खिलाने की लग्जरी
भारत के पास ऋषभ पंत को प्लेइंग 11 में अतिरिक्त बल्लेबाज के रूप में शामिल करने की लग्जरी है। इसका बड़ा कारण हार्दिक पांड्या हैं, जिनके अंदर तीसरे तेज गेंदबाज की भूमिका निभाने की काबिलियत है। ऐसे में हार्दिक के साथ भारत दो स्पेशलिस्ट पेसर और दो स्पिनर के साथ उतर सकता है। वहीं बल्लेबाजी में रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर और केएल राहुल के साथ ऋषभ पंत भी खेल सकते हैं। अगर भारत को गेंदबाजी में अतिरिक्त विकल्प की जरूरत पड़ी तो कोहली, गिल और खुद पंत भी गेंदबाजी करने में सक्षम हैं।
2. भारत को अतिरिक्त बल्लेबाज की जरूरत
टीम इंडिया के कई प्रमुख बल्लेबाज खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं, जिसमें खुद कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली भी शामिल हैं। वहीं केएल राहुल का प्रदर्शन भी हालिया समय में कुछ खास नहीं रहा है। श्रीलंका में खेली गई वनडे सीरीज में भी ज्यादातर भारतीय बल्लेबाज फ्लॉप रहे थे। ऐसे में कोलैप्स की स्थिति में ऋषभ पंत की मौजूदगी से टीम इंडिया को फायदा मिल सकता है।
1. ऋषभ पंत टीम में लाते हैं X-फैक्टर
ऋषभ पंत को एक गेम चेंजर खिलाड़ी माना जाता है। इसकी बड़ी वजह है कि वह अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से बड़ी जल्दी स्थिति बदल देते हैं। पंत का टीम इंडिया जरूरत के हिसाब से इस्तेमाल कर सकती है। जब तेजी से रन बनाने की जरूरत हो तो उन्हें फ्लोटर के तौर पर भी मौका दिया जा सकता है। ऐसे में पंत को प्लेइंग 11 में जरूर मौका मिलना चाहिए।