Suryakumar Yadav Captain Against CSK IPL 2025: आईपीएल 2025 की शुरुआत 22 मार्च से होने जा रही है लेकिन काफी फैंस को इसके दूसरे दिन का इंतजार है, क्योंकि 23 मार्च को चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में पांच बार की दो चैंपियन टीमें चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस की टक्कर होगी। इस मैच के लिए अभी से काफी ज्यादा हाइप है। हालांकि, मुंबई इंडियंस को बड़ा झटका लगा है, क्योंकि उस मैच में चोटिल जसप्रीत बुमराह के साथ-साथ नियमित कप्तान हार्दिक पांड्या भी उपलब्ध नहीं होंगे। हार्दिक पर एक मैच का बैन पिछले सीजन लगा था और इसी वजह से वह चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ नहीं खेल पाएंगे।
इसी वजह से बुधवार को हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में खुद हार्दिक पांड्या ने बताया कि आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस के पहले मैच में कप्तानी की बागडोर सूर्यकुमार यादव संभालेंगे। काफी सारे फैंस के मन में रोहित शर्मा को कप्तान के रूप में देखने की चाहत थी लेकिन अब यह अधूरी रह गई। इस आर्टिकल में हम आपको वो 3 बड़े कारण बताने जा रहे हैं क्यों सूर्यकुमार यादव को कप्तान बनाने का फैसला एकदम सही है।
3. सूर्यकुमार यादव टीम के एक भरोसेमंद बल्लेबाज हैं
मुंबई इंडियंस ने सूर्यकुमार यादव को साल 2018 में के सीजन से पहले अपने साथ शामिल किया था और इसके बाद से यह खिलाड़ी टीम की बल्लेबाजी यूनिट की जान बन गए। सीजन दर सीजन सूर्या ने अपने बल्ले से रनों का अंबार लगाया और टीम की कामयाबी में योगदान दिया। सूर्यकुमार को इस बार भी रिटेन किया गया था। ऐसे में वह एक भरोसेमंद बल्लेबाज हैं और कप्तानी की जिम्मेदारी को अच्छे से निभा सकते हैं।
2. रोहित शर्मा कप्तानी के लिए नहीं होते तैयार
रोहित शर्मा को पिछले सीजन कप्तानी के पद से हटा दिया गया था और उनकी जगह हार्दिक पांड्या को कमान सौंपी गई थी। इस फैसले के बाद जिस तरह से रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सजदेह ने कुछ सोशल मीडिया पोस्ट पर रियेक्ट किया था, उससे साफ़ हो गया था कि शायद रोहित खुद अपना पद छोड़ना नहीं चाहते थे। ऐसे में वह आईपीएल 2025 में दोबारा सिर्फ एक मैच के लिए कप्तान बनने के लिए शायद ही तैयार होते। इस वजह से सूर्यकुमार यादव एक सही चॉइस हैं।
1. भारत के टी20 कप्तान हैं सूर्यकुमार यादव
सूर्यकुमार यादव ने आईपीएल में भले ही सिर्फ एक मैच में कप्तानी की हो लेकिनी वह पिछले कुछ महीनों से टीम इंडिया के नियमित टी20 कप्तान बने हुए हैं। उनकी अगुवाई में टीम इंडिया का प्रदर्शन भी जबरदस्त रहा है। ऐसे में वह आईपीएल जैसे दबाव वाले टूर्नामेंट में भी टीम की कमान बखूबी संभाल सकते हैं।