3 बड़े कारण क्यों चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए चुना गया टीम इंडिया का स्क्वाड पिछले संस्करण की टीम से नजर आ रहा है कमजोर

भारतीय क्रिकेट टीम (Photo Credit_Getty)
भारतीय क्रिकेट टीम (Photo Credit_Getty)

Team India CT 2025 squad weaker than 2017 team : आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के शुरू होने का इस वक्त पूरा क्रिकेट जगत बेसब्री से इंतजार कर रहा है। पाकिस्तान की मेजबानी में इस मेगा टूर्नामेंट का आगाज 19 फरवरी से होने जा रहा है। जहां ओपनिंग मैच में मेजबान पाकिस्तान का सामना न्यूजीलैंड से होने जा रहा है। इस टूर्नामेंट के लिए रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया भी पूरी तरह से तैयार है।

Ad

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए इस बार टीम इंडिया के स्क्वाड में एक से एक सितारे मौजूद हैं, जो अपना जलवा दिखाने के लिए तैयार हैं। भारतीय टीम को इस बार भी हॉट फेवरेट तो माना जा रहा है। लेकिन कुछ ऐसी बातें हैं, जहां टीम इंडिया का स्क्वाड 2017 के चैंपियंस ट्रॉफी के स्क्वाड की तुलना में कुछ कमजोर नजर आ रहा है। चलिए आपको बताते हैं वो 3 कारण क्यों चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का टीम इंडिया का स्क्वाड 2017 की तुलना में नजर आ रहा है कमजोर।

Ad

3. टीम इंडिया के पेस बॉलिंग अटैक में नहीं दिख रही धार

टीम इंडिया विराट कोहली की कप्तानी में चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के एडिशन में जब उतरी थी तो टीम में एक से एक बेहतरीन तेज गेंदबाज थे। उस वक्त टीम में जसप्रीत बुमराह से लेकर भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी और उमेश यादव जैसे स्पीड स्टार मौजूद थे। वहीं इस बार के स्क्वाड में मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा जैसे गेंदबाज हैं। इनमें से जहां शमी की फिटनेस की समस्या है, तो वहीं अर्शदीप और हर्षित अनुभवहीन गेंदबाज है।

2. 2017 के स्क्वाड में बाएं हाथ के बल्लेबाजों का था अच्छा कॉम्बिनेशन

भारतीय टीम के चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के स्क्वाड में लेफ्ट हैंड बल्लेबाजों की बात करें तो इसमें ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल जैसे खिलाड़ी हैं। इनमें से पंत की प्लेइंग-11 में जगह नहीं बन रही है। तो वहीं अक्षर-जडेजा बतौर ऑलराउंडर खेल रहे हैं। वहीं 2017 के स्क्वाड में शिखर धवन से लेकर युवराज सिंह और रवींद्र जडेजा थे, जिससे टीम में लेफ्ट हैंड बल्लेबाजों में वैराइटी दिख रही थी।

1. विराट कोहली की फॉर्म में निरंतरता की कमी

भारतीय क्रिकेट टीम के इस बार के चैंपियंस ट्रॉफी स्क्वाड में सबसे बड़ी कमी या सबसे बड़ी टेंशन की बात करें तो वो टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की खराब फॉर्म है। रिकॉर्ड मशीन या रिकॉर्ड किंग कहे जाने वाले विराट कोहली का 2017 की चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान कमाल का फॉर्म था। लेकिन इस बार कोहली के बल्ले से पिछले काफी समय से रन नहीं निकले हैं तो उनकी खराब फॉर्म सबसे बड़ी टेंशन है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications