India vs New Zealand, Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का इंतजार कुछ ही घंटों में खत्म होने जा रहा है और 19 फरवरी से बिगुल बजने वाला है। इस मेगा इवेंट का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय क्रिकेट टीम हॉट फेवरेट मानी जा रही है। टीम इंडिया रोहित शर्मा की कप्तानी में काफी मजबूत और संतुलित नजर आ रही है। जहां बाकी टीमें उनके आगे फीकी दिख रही हैं।
रोहित शर्मा एंड कंपनी इस टूर्नामेंट में फेवरेट के तौर पर तो उतर रही है। लेकिन उन्हें यहां एक टीम से बड़ा खतरा है। वो न्यूजीलैंड की टीम है। भारत-न्यूजीलैंड एक ही ग्रुप में हैं और दोनों ही टीमों के बीच 2 मार्च को दुबई में मैच खेला जाएगा। लेकिन टीम इंडिया के लिए कीवी टीम से निपटना आसान नहीं होने वाला है। चलिए आपको बताते हैं वो 3 कारण क्यों टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी में न्यूजीलैंड से रहना होगा सावधान।
3. पाकिस्तान में ट्राई सीरीज जीत का एडवांटेड
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से पहले मेजबान पाकिस्तान में ही एक वनडे ट्राई सीरीज खेली गई। जिसमें पाकिस्तान के साथ ही न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका भी था। इस टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड ने अच्छा प्रदर्शन किया और ट्रॉफी अपने नाम की। पाकिस्तान में ही इस ट्राई सीरीज को जीतने के बाद न्यूजीलैंड का हौसला काफी बढ़ा हुआ है। ऐसे में इसका फायदा उन्हें मिल सकता है।
2. कीवी बल्लेबाजी यूनिट का जबरदस्त फॉर्म
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम की बल्लेबाजी में जबरदस्त गहरायी नजर आ रही है। इस टीम की बैटिंग यूनिट इन दिनों अपने सबसे अच्छे दौर से गुजर रही है। जहां इस टीम के बल्लेबाजों में डेवोन कॉनवे से लेकर केन विलियमसन, डैरिल मिचेल, टॉम लैथम, ग्लेन फिलिप्स जैसे तमाम बल्लेबाज शानदार लय में हैं। ऐसे में इस बल्लेबाजी यूनिट के खिलाफ टीम इंडिया को संभलना होगा। जहां ये बल्लेबाज ऐसे हैं कि जिसमें से कोई एक या 2 चल गए तो वो टीम इंडिया के हाथ से मैच को छीन सकते हैं।
1. आईसीसी नॉक आउट मैचों में न्यूजीलैंड का भारत के खिलाफ शानदार रिकॉर्ड
आईसीसी टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड हमेशा ही अंडरडॉग साबित हुई है। इस टीम का भारत के खिलाफ कमाल का रिकॉर्ड रहा है। खासकर आईसीसी टूर्नामेंट के नॉक आउट मैचों में न्यूजीलैंड ने भारत को कई बार गंभीर घाव दिए हैं। जहां 2000 के चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मैच हो या फिर 2019 के वनडे वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल मुकाबला हो। इसी तरह से 2021 के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी टीम इंडिया को न्यूजीलैंड से हार मिली थी। ऐसे में भारत को अलर्ट रहना होगा।