3 बड़े कारण एबी डीविलियर्स को टी20 विश्वकप क्यों जरूर खेलना चाहिए 

एबी डीविलियर्स
एबी डीविलियर्स

#2 एबी डीविलियर्स की मौजूदगी से विपक्षी टीमों पर दवाब रहता

 एबी डीविलियर्स
एबी डीविलियर्स

एबी डीविलियर्स जिस तरह से बल्लेबाजी करते हैं, उससे विरोधी टीम पर उनके आउट होने तक हमेशा दवाब रहता है। डीविलियर्स जब तक क्रीज पर हैं तब तक टीम की जीत की उम्मीद बनी रहती है। इस साल आईपीएल में भी उन्होंने अपने दम पर आरसीबी को कई मैच जितवाए। आईपीएल के पिछले कुछ सीजन में यह खिलाड़ी आरसीबी का संकटमोचन रहा है। जब भी टीम की बल्लेबाजी विफल हुयी है, इस खिलाड़ी ने बहुमूल्य रन बनाये हैं। टी20 विश्व कप में डीविलियर्स के आने से दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाजी को मजबूती मिलेगी और विरोधी टीमों पर भी दवाब रहेगा।

#1 एबी डीविलियर्स का शानदार फॉर्म

 एबी डीविलियर्स
एबी डीविलियर्स

एबी डीविलियर्स को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिए लगभग 3 साल हो रहे हैं लेकिन आईपीएल के पिछले कुछ सीजन में इनका प्रदर्शन बेहतरीन रहा है। डीविलियर्स संन्यास के बावजूद अंतर्राष्ट्रीय स्तर के टॉप गेंदबाजों के खिलाफ बड़े-बड़े हिट आसानी से लगाते हैं और इसका नमूना हमने इस आईपीएल सीजन भी देखा। आईपीएल 2020 में, उन्होंने 15 मैचों में 158.74 की शानदार स्ट्राइक रेट से पांच अर्द्धशतक के साथ 454 रन बनाए थे।

इस सीज़न भी डीविलियर्स ने जिन 7 मैचों में भाग लिया, उनमें 164.28 की स्ट्राइक रेट से दो अर्द्धशतकों के साथ 207 रन बनाए। यह साफ़ दर्शाता है कि वह शानदार लय में हैं और टी20 विश्व कप में अपने देश के लिए बेहतरीन प्रदर्शन करने का माद्दा रखते हैं।

Quick Links