IPL 2025 Mega Auction Shreyas Iyer: आईपीएल के नए सीजन से पहले इस बार मेगा ऑक्शन देखने को मिलने वाला है। जिसमें ज्यादातर खिलाड़ियों की अदला-बदली देखने को मिलने वाली है। वहीं मेगा ऑक्शन से पहले कई रिपोर्ट सामने आ रही है कि कोलकाता नाइट राइडर्स इस बार टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर को रिलीज कर सकती है। जबकि श्रेयस अय्यर की कप्तानी में कोलकाता ने आईपीएल 2024 का खिताब भी अपने नाम किया था।
ऐसे में अगर केकेआर श्रेयस को रिलीज करती है तो फ्रेंचाइजी का ये फैसला उन पर उलटा पड़ सकता है। ऐसे में 3 बड़े कारण सामने निकलकर आते हैं, जिनके चलते केकेआर को श्रेयस को रिलीज नहीं बल्कि रिटेन करना चाहिए।
इन 3 कारणों के चलते केकेआर श्रेयस अय्यर को कर सकती है रिटेन
3.लंबे समय तक कप्तानी का विकल्प
श्रेयस अय्यर एक बेहतरीन कप्तान है, इसमें कोई दोराय नहीं है। उनकी कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2024 का खिताब भी अपने नाम किया था। इस सीजन अय्यर द्वारा कमाल की कप्तानी देखने को मिली थी। किस गेंदबाज का कहां इस्तेमाल करना है वो सब अय्यर ने करके दिखाया था। इसके अलावा अय्यर केकेआर के लिए लंबे समय तक कप्तानी का विकल्प भी हो सकते हैं। ऐसे में केकेआर उनको आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले रिटेन करना चाहेगी।
2.मध्यक्रम में भरोसेमंद बल्लेबाज
श्रेयस अय्यर मध्यक्रम में सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज माने जाते हैं। जब-जब टीम की पारी को संभालने की बात आती है, तो अय्यर अच्छे से उस जिम्मेदारी को निभा सकते हैं। इसके अलावा मध्यक्रम में जब टीम को तेजी से रन बनाने की आवश्यकता होती है, तो अय्यर वो भी कर सकते हैं। हालांकि पिछला सीजन से बल्ले से अय्यर के लिए उतना खास नहीं रहा था लेकिन इस बार नए सीजन में श्रेयस बल्ले से धमाल मचाना चाहेंगे।
1.आईपीएल विजेता कप्तान
श्रेयस अय्यर आईपीएल विजेता कप्तान है। उन्होंने पिछले सीजन कोलकाता नाइट राइडर्स को ट्रॉफी जिताकर खुद को साबित किया था। कैसे टीम को लेकर चलना है अय्यर ने आईपीएल 2024 में ये सब करके दिखाया था। कई पूर्व क्रिकेटर्स ने भी अय्यर की कप्तानी की जमकर तारीफ की थी। ऐसे में इस बार केकेआर अपने इस ट्रॉफी विजेता कप्तान को जाने नहीं देना चाहेगी।