Rishabh Pant should get chance against New Zealand: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की सबसे प्रबल दावेदार मानी जा रही भारतीय क्रिकेट टीम ने सेमीफाइनल में एन्ट्री कर ली है। टीम इंडिया ने अपने ग्रुप-ए के दोनों ही मैच शानदार अंदाज में जीते और सेमीफाइनल का टिकट कटा लिया है। अब भारतीय टीम अपना आखिरी ग्रुप मैच 2 मार्च को न्यूजीलैंड के खिलाफ दुबई में खेलेगी।
टीम इंडिया के लिए अंतिम ग्रुप मैच में सेमीफाइनल की राह में कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है। ऐसे में यहां पर भारतीय टीम अपने प्लेइंग-11 में कुछ बदलाव कर सकती है। ऐसे में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के लिए मौका बन सकता है। पंत को पिछले कुछ मैचों से लगातार प्लेइंग-11 में मौका नहीं मिल सका है। ऐसे में चलिए आपको बताते हैं वो 3 बड़े कारण क्यों ऋषभ पंत को न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया की प्लेइंग-11 में मिलना चाहिए मौका।
3.रोहित शर्मा की फिटनेस को देख भी दिया जा सकता है मौका
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को पाकिस्तान के खिलाफ मैच में कुछ तकलीफ में देखा था। हिटमैन को उस बड़े मुकाबले में हैमस्ट्रिंग में दिक्कत हो रही थी। इसी वजह से उन्हें मैदान से बाहर भी जाना पड़ा था। कप्तान रोहित की इस चोट को देखते हुए उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ आराम देने के बारे में सोचा जा सकता है। ऐसे में टीम में रोहित शर्मा की जगह ऋषभ पंत को भी मौका मिल जाएगा। और राहुल को ओपनिंग तो वहीं पंत को मिडिल ऑर्डर के साथ ही विकेटकीपिंग भी करायी जा सकती है।
2.हार्दिक पांड्या को मिल जाएगा आराम
भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। टीम इंडिया को अब चैंपियंस ट्रॉफी का अपना आखिरी लीग मैच न्यूजीलैंड से खेलना है। इस मैच में भारतीय टीम अपने कुछ खिलाड़ियों को आराम देने के बारे में विचार कर सकती है। जिसमें टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को आराम दिया जा सकता है। हार्दिक को आराम देने पर ऋषभ पंत की टीम में एन्ट्री हो सकती है। क्योंकि उनके बिना भी टीम में 5 गेंदबाजों का विकल्प तो बच ही जाएगा।
1.बाएं हाथ के कॉम्बिनेशन में होगी सुविधा
भारतीय क्रिकेट टीम ने पिछले कुछ मैचों से वनडे और टी20 दोनों ही फॉर्मेट में दाएं और बाएं हाथ के बल्लेबाज के कॉम्बिनेशन की रणनीति को अपनाया है। इसी रणनीति के तहत टीम मैनेजमेंट नंबर-5 पर ऑलराउंडर अक्षर पटेल को मौका दे रही है। ऐसे में ऋषभ पंत के प्लेइंग-11 में आने से एक बड़ा फायदा ये हो जाएगा कि भारत को राइट-लेफ्ट कॉम्बिनेशन में एक और ऑप्शन मिल जाएगा। तो वहीं नंबर-5 पर एक प्रोपर बल्लेबाज भी मिल जाएगा। ऐसे में पंत को न्यूजीलैंड के खिलाफ मौका दे देना चाहिए।