3 Big Reasons why SRH signing Ishan Kishan Wrong Move: भारत के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन को IPL 2025 मेगा ऑक्शन में पिछले सीजन की उपविजेता सनराइजर्स हैदराबाद ने 11.25 करोड़ में साइन किया है। इस तरह अब इशान पूरी तरह से मुंबई इंडियंस से अलग हो चुके हैं। वह 2018 से मुंबई की टीम का हिस्सा रहे थे।
इस दौरान उन्होंने 2019 और 2020 में टीम के साथ ट्रॉफी भी जीती। आईपीएल के पिछले सीजन में भी बल्ले से इशान का प्रदर्शन अच्छा रहा था। हालांकि, इसके बावजूद मुंबई ने उन्हें नहीं खरीदा। मेगा ऑक्शन में मुंबई ने ही इशान के लिए पहली बिड लगाई थी, लेकिन SRH ने उन्हें खरीदने में सफलता हासिल की। हालांकि, इशान कहीं ना कहीं SRH की टीम में फिट नहीं होते दिख रहे। आइए आपको बताते हैं, वो तीन बड़े कारण क्यों इशान किशन को IPL 2025 मेगा ऑक्शन में खरीदकर SRH ने बड़ी गलती की है।
3. SRH के पास पहले से है एक शानदार सलामी जोड़ी
SRH की टीम ने पिछले सीजन में पावरप्ले के दौरान जमकर रन बनाए थे। अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड की सलामी जोड़ी ने टीम को जबरदस्त शुरुआत दिलाने का काम किया था। दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर पिछले सीजन में जमकर रन कुटे थे और टीम को फाइनल तक पहुंचाने में हेड-अभिषेक का सबसे बड़ा योगदान रहा था। हेड और अभिषेक के रहते इशान को ओपनिंग करने की जिम्मेदारी नहीं मिलेगी। इस वजह से उनको किसी दूसरी पोजीशन पर खेलना पड़ेगा।
2. आईपीएल में 3 नंबर खेलते हुए इशान किशन का निराशाजनक औसत
बाएं हाथ के बल्लेबाज इशान किशन ने आईपीएल में 11 मौकों पर नंबर 3 पर बल्लेबाजी की है। इस दौरान उन्होंने 19.64 की औसत से 216 रन बनाए हैं, जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 120 का रहा है। वहीं, चार नंबर पर खेलते हुए इशान का औसत 29 का है। नितीश रेड्डी नंबर 4 पर खेलते हुए नजर आ सकते हैं और हेनरिक क्लासेन नंबर 5 पर बल्लेबाजी करते हैं। ऐसे में इशान को फिट करने के लिए SRH को अपनी ओपनिंग जोड़ी बदलनी पड़ सकती है, जो कि सही फैसला नहीं होगा।
1. एक ही शैली के बहुत सारे बल्लेबाज
SRH की टीम में अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड पहले से दो विस्फ्टोक बाएं हाथ के बल्लेबाज मौजूद हैं और इशान का भी खेलने के तरीके उनसे मिलता-जुलता है। इशान को मिडिल ऑर्डर में खेलने का ज्यादा अनुभव नहीं है। टीम मैनेजमेंट के पास उन्हें नंबर तीन पर बल्लेबाजी करवाने का ऑप्शन रहेगा। इस तरह SRH के पहले तीन बल्लेबाज ऐसे रहेंगे, जो गेंद को देखते ही हिट करने का माइंडसेट लेकर मैदान पर उतरेंगे। नंबर 3 पर SRH को ऐसे बल्लेबाज की कमी खलेगी, जो संभलकर खेले। SRH के लिए ये बैटिंग ऑर्डर किसी भी मैच में गलत साबित हो सकता है।