2018 अंडर-19 वर्ल्ड कप में अपनी चमक बिखेरने वाले शुभमन गिल (Shubman Gill) को तब से ही बल्लेबाजी में भविष्य का सितारा माना जाने लगा था। इस बात को उन्होंने अब साबित करना शुरू कर दिया है। टेस्ट क्रिकेट में अपनी प्रतिभा की झलकियां दिखाने के बाद, शुभमन गिल ने वनडे क्रिकेट में अपनी असली छाप छोड़नी शुरू कर दी है। 2019 में वनडे डेब्यू करने वाले दाएं हाथ के बल्लेबाज के लिए शुरुआत अच्छी नहीं रही थी लेकिन पिछले साल उन्होंने मिले मौकों को दोनों हाथों से भुनाया और इस साल की शुरुआत भी लाजवाब तरीके से की है। हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ समाप्त हुई वनडे सीरीज (IND vs NZ) में इस युवा बल्लेबाज ने बतौर ओपनर कई जबरदस्त पारियां खेली और ढेर सारे रन बनाये।
भारत ने न्यूजीलैंड को सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया और आईसीसी रैंकिंग में पहला स्थान भी हासिल किया। टीम के जबरदस्त प्रदर्शन में गिल का अहम योगदान रहा। इस सीरीज के पहले मैच में, उन्होंने 208 रनों की एक यादगार पारी खेली थी। इसके बाद, दूसरे मुकाबले में नाबाद 40 रन बनाते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई। वहीं, इंदौर में खेले गए सीरीज के आखिरी मुकाबले में दाएं हाथ के बल्लेबाज ने शानदार 112 रन जड़े। इस तरह उन्होंने 180 की लाजवाब औसत से 360 रन बनाये। अपने शानदार प्रदर्शन से गिल ने कुछ बड़े रिकॉर्ड भी तोड़े, जिनका जिक्र हम इस आर्टिकल में करने जा रहे हैं।
ये 3 बड़े रिकॉर्ड शुभमन गिल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान तोड़े
#3 सबसे तेज 1000 वनडे रन बनाने वाले भारतीय
न्यूजीलैंड के खिलाफ हैदराबाद में खेले गए पहले वनडे के दौरान गिल ने शानदार दोहरा शतक जड़ा था और इस दौरान उन्होंने एक बड़ी उपलब्धि भी अपने नाम की। उन्होंने वनडे क्रिकेट में भारत के लिए सबसे तेज 1000 रन बनाने के मामले में विराट कोहली और शिखर धवन का रिकॉर्ड तोड़ा था, जिन्होंने 24-24 पारियों में यह आंकड़ा पूरा किया था, जबकि गिल ने 19 पारियों में ही 1000 रन पूरे किये।
#2 भारत के लिए सबसे कम पारियों में चार वनडे शतक
इंदौर में खेले सीरीज के अंतिम मुकाबले में शुभमन गिल ने जबरदस्त बल्लेबाजी की और अपने वनडे करियर का चौथा शतक जड़ दिया। उन्होंने अपने ये चार महज 21 पारियों में पूरे किये और भारत के लिए सबसे कम पारियों में चार शतक जड़ने वाले बल्लेबाज बने। उनसे पहले शिखर धवन के नाम यह उपलब्धि थी, जिन्होंने 25 पारियों में अपने चार वनडे शतक बनाये थे।
#1 वनडे में दोहरा शतक लगाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज
न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के पहले वनडे में गिल ने 149 गेंदों में 208 रन बनाये थे और अपने करियर का पहला दोहरा शतक जड़ा था। उन्होंने 23 साल 132 दिन की उम्र में यह कारनामा किया और ऐसा करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने। इससे पहले यह रिकॉर्ड इशान किशन के नाम था, जिन्होंने पिछले साल बांग्लादेश के खिलाफ 24 साल 145 दिन की उम्र में दोहरा शतक बनाया था।