3 सबसे बड़ी टेस्ट पारियां जो विराट कोहली ने अपनी कप्तानी में खेली 

Enter caption

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली इस समय दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज माने जाते हैं। कोहली ने मैच दर मैच अपनी उपयोगिता सिद्ध की है। 2014 में टेस्ट कप्तान बनने के बाद उनका प्रदर्शन और बेहतरीन हो गया है। विराट कोहली सिर्फ इंग्लैंड की जमीन पर फ्लॉप रहे थे लेकिन पिछले दौरे में 5 टेस्ट में करीब 600 रन बनाकर उन्होंने सबका मुंह बंद कर दिया।

विराट ने अपने टेस्ट करियर में कई बड़ी पारियां खेली है। आज हम आपको विराट कोहली द्वारा खुद की कप्तानी में खेली गई 3 सबसे बड़ी टेस्ट पारियों के बारे में बताने जा रहे हैं:

3. 213 बनाम श्रीलंका, नागपुर (2017)

Enter caption

2017 के अंत में श्रीलंका की टीम भारत के दौरे पर थी। कोलकाता में हुए पहले टेस्ट में तो बारिश ने उन्हें बचा लिए लेकिन दूसरे टेस्ट मैच में विराट के बल्ले से उन्हें कोई नहीं बचा पाया। इस मैच में 4 भारतीय बल्लेबाजों ने शतक लगाया। जिसमें विराट कोहली, मुरली विजय, चेतेश्वर पुजारा और रोहित शर्मा शामिल थे।

कप्तान कोहली ने सबसे ज्यादा 213 रन बनाये। उन्होंने यह रन सिर्फ 267 गेंदों में बना दिए। उनकी पारी में 17 चौके और 2 छक्का भी शामिल था। भारत ने इस मैच को पारी और 239 रनों से जीता था। इस मैच की सबसे खास बात रही की श्रीलंका की पूरी टीम ने दोनों ही पारियों में कोहली से कम रन बनाये। पहली पारी में उनकी टीम 205 रनों पर सिमट गई वहीं दूसरी पारी में सिर्फ 166 रन बना पाई।

2. 235 बनाम इंग्लैंड, मुंबई (2016)

Enter caption

विराट की दूसरी सबसे बड़ी टेस्ट पारी आई थी इंग्लैंड के खिलाफ 2016 में, यह वही सीरीज है जिसके अंतिम मैच में करुण नायर ने तिहरा शतक लगाया था। मुंबई में हुए सीरीज के चौथे टेस्ट मैच में इंग्लैंड की टीम ने 400 रन बनाये।

इस मैच में विराट कोहली का बल्ला एक बार फिर चला। पहले सलामी बल्लेबाज मुरली विजय ने उनका साथ निभाया लेकिन मिडिल ऑर्डर पूरी तरफ फ्लॉप रहा। 9वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए जयंत यादव ने अपने कप्तान का पूरा साथ निभाया। इस मैच में कोहली ने 25 चौके और 1 छक्के की मदद से 235 रन बनाये। जयंत यादव ने भी 104 रनों की पारी खेली और भारत में मैच को पारी और 36 रनों से जीत लिया।

1. 243 बनाम श्रीलंका, दिल्ली (2017)

Enter caption

श्रीलंका के खिलाफ दिल्ली में हुए टेस्ट मैच में कप्तान कोहली ने अपने टेस्ट करियर की सबसे बड़ी पारी खेली। पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया को मुरली विजय ने अच्छी शुरुआत दी। शिखर धवन और चेतेश्वर पुजारा के सस्ते में पवेलियन लौटने के बाद विजय ने कप्तान के साथ साझेदारी बनाई।

मुरली विजय 155 रन बनाकर आउट हो गए लेकिन कोहली टिके रहे। रोहित शर्मा ने उनका साथ निभाया और कोहली ने अपना दोहरा शतक पूरा किया। दोहरा शतक पूरा होने के बाद वह और तेजी से रन बनाने लगे। उनकी बल्लेबाजी से लग रहा था कि वह तिहरा शतक भी बना देंगे लेकिन 243 रन बनाकर एलबीडबल्यू आउट हो गए। 287 गेंदों की उस पारी में विराट ने 25 चौके लगाये। सबसे मजेदार बात यह है कि वह अपनी तीनों सबसे बड़ी टेस्ट पारी में खुद कप्तान थे।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता