3 biggest controversies in the history of Border-Gavaskar Trophy: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 की शुरुआत 22 नवंबर से होने जा रही है। दोनों ही टीमों के बीच सीरीज का पहला टेस्ट मैच पर्थ में शुरू हो रहा है। इस 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए दोनों ही टीमें पूरी तरह से तैयार हैं और एक-दूसरे को मात देने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में जिस तरह से दोनों ही टीमों के बीच मैदान में गेंद और बल्ले के साथ जंग देखने को मिली है, उसी तरह से कई बार भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस सीरीज में विवाद भी छाए रहे हैं। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी विवादों से अछूती नहीं रही है। तो चलिए इसी बीच आपको बताते हैं बीजीटी की 3 सबसे बड़े विवादों के बारे में।
3. गौतम गंभीर ने जब मारी थी शेन वॉटसन को कोहनी
भारतीय क्रिकेट के सबसे बड़े एंग्री मैन में एक माने जाने वाले पूर्व दिग्गज बल्लेबाज और टीम इंडिया के मौजूदा हेड कोच गौतम गंभीर का विवादों से खास नाता रहा है। गंभीर का भी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में एक बड़े विवाद में नाम आ चुका है। साल 2008 में भारत के दौरे पर आई ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाफ गंभीर ने ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर शेन वॉटसन को कोहनी मार दी थी। टीम इंडिया का ये पूर्व दिग्गज बल्लेबाजी कर रहा था, वहीं वॉटसन लगातार स्लेजिंग कर रहे थे। इसी दौरान एक रन लेने के दौरान वॉटसन गंभीर के सामने आ गए तो पूर्व ओपनर ने उन्हें जोरदार कोहनी मार दी। इसके बाद ये विवाद बढ़ा और मैच रेफरी ने गंभीर पर 1 मैच का बैन लगा दिया था।
2. जब विराट कोहली ने दर्शकों को दिखाई थी मिडिल फिंगर
टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली का आज बहुत बड़ा नाम हो चुका है। वो आज विश्व के सबसे महान बल्लेबाजों में शुमार हो चुके हैं। लेकिन कोहली ने करियर के शुरूआती दौर में एक ऐसा काम किया था, जिसकी वजह से शर्मसार होना पड़ा था। बात बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की है, जब 2012 में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था। इस दौरे पर एडिलेड में खेले जा रहे टेस्ट मैच में बाउंड्री पर खड़े विराट ने ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों को मिडिल फिंगर दिखाई थी। इसके बाद मामला बहुत तूल पकड़ा और कोहली को मैच रेफरी ने बुलाया। उन्हें 1 मैच के लिए बैन करने की बात की जा रही थी, लेकिन फिर विराट को जुर्माना लगाकर छोड़ दिया गया था।
1. हरभजन सिंह और एंड्रयू साइमंड्स के बीच 'मंकीगेट' विवाद
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के अब तक के इतिहास का सबसे बड़ा विवाद साल 2008 में हुआ था। जब भारत के पूर्व दिग्गज गेंदबाज हरभजन सिंह और ऑस्ट्रेलिया के दिवंगत क्रिकेटर एंड्रयू साइमंड्स के बीच मंकीगेट विवाद हुआ था। 2008 में सिडनी में खेले गए टेस्ट मैच में हरभजन और साइमंड्स आपस में भिड़ गए। इसके बाद मामला बढ़ता रहा, साइमंड्स ने भज्जी पर बंदर कहने और नस्लभेदी टिप्पणी करने का आरोप लगाया। इसके बाद भज्जी को सिडनी की कोर्ट तक जाना पड़ा। रेफरी ने भज्जी पर 3 मैचों का बैन लगाया, लेकिन बाद में टीम इंडिया ने इसका विरोध किया और भज्जी से ये बैन हटाया गया। लेकिन इस विवाद ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच काफी तनातनी पैदा कर दी थी।