#2 75 रन बनाम आरसीबी, केपटाउन (2009)
आईपीएल का पहला सीजन जीतने के बाद राजस्थान रॉयल्स के लिए अगले सीजन की शुरुआत बहुत ही खराब हुयी। टीम को अपने पहले ही मैच में 75 रनों की बड़ी हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में आरसीबी ने पहले खेलते हुए 133 रन बनाए थे, जिसके जवाब में राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल इतिहास का अपना सबसे कम स्कोर 58 रन दर्ज किया। यहां पर कुंबले रॉयल्स पर भारी पड़े और उन्होंने 5 रन देकर 5 विकेट हासिल किए। इस तरह राजस्थान को 75 रन से हार का सामना करना पड़ा।
#1 86 रन बनाम केकेआर, शारजाह (2021)
आईपीएल के मौजूदा सीजन यानी 14वें सीजन में राजस्थान रॉयल्स प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई है। राजस्थान रॉयल्स ने यहां भी निराशाजनक प्रदर्शन किया। टीम के पास दूसरे हाफ में प्लेऑफ में पहुंचने के लिए मौका था लेकिन उन्होंने निराश ही किया। अपने अंतिम लीग मैच केकेआर के सामने राजस्थान रॉयल्स ने पूरी तरह से हथियार डाल दिए। शारजाह में केकेआर के 172 रन के टारगेट का पीछा करने में राजस्थान नाकाम रही और 86 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इस तरह राजस्थान ने आईपीएल में अपनी सबसे बड़ी हार दर्ज की।