क्रिकेट का खेल ऐसा है जिसे दर्शक और खिलाड़ी का समन्वय से ज्यादा बल मिलता है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कई दिग्गज खिलाड़ी हुए हैं जिन्हें संन्यास के बाद भी दर्शक उसी शिद्दत से प्यार करते हैं। खिलाड़ी को विशेष क्रिकेट स्टेडियम पर प्रदर्शन के लिए भी याद किया जाता है। उदाहरण के लिए लॉर्ड्स क्रिकेट स्टेडियम में शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों का अलग ही सम्मान होता है। विश्व में कई ऐसे क्रिकेट स्टेडियम हैं जिनकी पहचान अलग ही है। दर्शकों को भी इन स्टेडियम में हुए मैचों को देखने में ज्यादा आनन्द आता है।
भारत की तुलना में वेस्टइंडीज, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में स्टेडियम काफी बड़े होते हैं। श्रीलंका के बाद यूएई में भी काफी बड़े स्टेडियम देखे गए हैं। टी20 क्रिकेट के कारण इन मैदानों को भेदना बल्लेबाज के लिए अब मुश्किल काम नहीं रहा। हालांकि कुछ स्टेडियम ऐसे भी हैं जिनकी लम्बाई ज्यादा नहीं है लेकिन दर्शकों की क्षमता उनमें काफी रहती है। अंतरराष्ट्रीय स्तर के कई ऐसे स्टेडियम मौजूद हैं। स्टेडियम की खूबसूरती ब्रॉडकास्ट और मैच दोनों में चार चाँद लगाने का काम करती है। इस आर्टिकल में विश्व के तीन सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम की बात की गई है। सुविधाओं और दर्शक क्षमता के आधार पर तीनों स्टेडियम को इस आर्टिकल में शामिल किया गया है।
विश्व क्रिकेट के 3 सबसे बड़े स्टेडियम
ईडन गार्डंस
विश्व के सबसे सुन्दर क्रिकेट स्टेडियम में से एक ईडन गार्डंस को भारतीय क्रिकेट का मक्का कहा जाता है। कोलकाता में स्थित यह स्टेडियम बंगाल क्रिकेट संघ के अधीन आता है। सौरव गांगुली के कैब अध्यक्ष बनने के बाद इसमें कई सुधार देखने को मिले। ईडन गार्डंस में 66 हजार से ज्यादा लोग बैठ सकते हैं। 1934 में यहाँ पहला मैच खेला गया था।
यह भी पढ़ें: वनडे क्रिकेट इतिहास के 50 साल के 5 श्रेष्ठ बल्लेबाज
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड
ऑस्ट्रेलिया में स्थित इस खूबसूरत स्टेडियम की अलग ही पहचान है। दर्शकों के लिहाज से इसमें एक लाख से ज्यादा लोग बैठ सकते हैं। दर्शक क्षमता के हिसाब से यह दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा स्टेडियम है। आधुनिक सुविधाओं वाला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेलना हर खिलाड़ी के लिए एक सुखद अनुभव होता है।
मोटेरा स्टेडियम
अहमदाबाद में स्थित यह स्टेडियम 1982 में बना था लेकिन 2020 में यहाँ नया मोटेरा स्टेडियम बना दिया गया। अहमदाबाद में स्थिति यह स्टेडियम गुजरात क्रिकेट संघ के अंतर्गत आता है। दर्शकों के लिहाज से देखें तो यहाँ एक लाख दस हजार दर्शक बैठ सकते हैं। इसके अलावा कॉर्पोरेट बॉक्स, पार्किंग और खिलाड़ियों के लिए कई तरह की सुविधाएँ यहाँ है। इसे अत्याधुनिक स्टेडियम कहा जा सकता है।