AUS v IND - ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में भारत की 3 सबसे बड़ी जीत 

भारतीय क्रिकेट टीम 
भारतीय क्रिकेट टीम 

#2 118, इंदौर, 2001

Ad
सचिन तेंदुलकर अपनी पारी के दौरान शॉट खेलते हुए 
सचिन तेंदुलकर अपनी पारी के दौरान शॉट खेलते हुए

साल 2001 में भारत दौरे पर आयी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने वनडे सीरीज के तीसरे मैच में टॉस जीत कर पहले फील्डिंग का फैसला किया। भारत की तरफ से द्रविड़ और सचिन पारी की शुरुआत करने आये। द्रविड़ 15 रन बनाकर आउट हो गए इसके बाद सचिन और लक्ष्मण ने ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों का डटकर मुकाबला किया । सचिन ने 125 गेंदों में 139 रन बनाये, वहीं लक्ष्मण ने भी 83 रन की पारी खेली। इन दोनों की पारियों की मदद से भारत ने 50 ओवर में आठ विकेट खोकर 299 रन बनाये।

Ad

300 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की तरफ से एडम गिलक्रिस्ट(63) को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया और पूरी टीम 35.5 ओवर में 181 रन पर ढेर हो गयी और इस तरह भारत ने 118 रन से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में दूसरी सबसे बड़ी जीत दर्ज की।

#1 118 , चेम्सफोर्ड, 1983

भारतीय क्रिकेट टीम 
भारतीय क्रिकेट टीम

1983 विश्व कप के मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। भारत की तरफ से कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया लेकिन सभी बल्लेबाजों ने उपयोगी पारियां खेली। यशपाल शर्मा ने सर्वाधिक 40 रन बनाये थे। भारत ने 55.5 ओवर में पूरे विकेट खोकर 247 रन बनाये, जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम मदन लाल और रोजर बिन्नी की के गेंदबाजी के सामने बिखर सी गयी और पूरी टीम 38.2 ओवर में मात्र 129 रन बनाकर ढेर हो गयी। भारत ने यह मैच 118 रन से जीत लिया।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications