India Highest Run Chase in Test: टेस्ट क्रिकेट में हमेशा ही चौथी पारी में खेलना मुश्किल रहा है। सपाट पिच के अलावा पेस और बाउंसी पिच हो या फिर स्पिन ट्रैक विकेट हो, वहां पर बल्लेबाजों के लिए मैच की चौथी पारी में टिकना आसान नहीं रहा है। लेकिन फिर भी टेस्ट क्रिकेट इतिहास में कुछ बड़े-बड़े रन चेज देखने को मिलते रहे हैं।
रेड बॉल फॉर्मेट में टीम इंडिया ने भी कुछ बड़े रन चेज किए हैं। भारतीय क्रिकेट टीम के लिए टेस्ट में वैसे तो चौथी पारी में टारगेट चेज करने का रिकॉर्ड इतना खास नहीं रहा है, लेकिन कुछ मौके ऐसे रहे हैं, जब टीम इंडिया ने वर्ल्ड क्रिकेट को चौंकाते हुए बड़े स्कोर को भी चेज किया है। तो चलिए आपको बताते हैं टेस्ट क्रिकेट इतिहास में भारतीय टीम के 3 सबसे बड़े रन चेज के बारे में
3. 328 रन बनाम ऑस्ट्रेलिया, ब्रिस्बेन (2021)
जब टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के गाबा का घमंड तोड़ा था तो वो पल शायद कोई नहीं भूल सकता है। भारतीय टीम ने 2021 के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में कंगारू टीम को करारी मात दी थी। ब्रिस्बेन के गाबा में खेले गए टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने 328 रन के टारगेट को सफलतापूर्वक चेज कर लिया था। जहां ऋषभ पंत भारतीय टीम की जीत के हीरो रहे थे। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 369 रन का स्कोर खड़ा किया था। इसके बाद भारत ने 336 रन बनाए। कंगारू टीम ने तीसरी पारी में 294 रन बनाकर भारत को 328 रन का लक्ष्य दिया, जिसे टीम इंडिया ने शुभमन गिल के 91 और ऋषभ पंत ने 89* रन की बदौलत 7 विकेट पर 329 रन पूरे कर मैच में जीत हासिल की।
2. 387 रन बनाम इंग्लैंड, चेन्नई (2008)
भारतीय क्रिकेट टीम ने साल 2008 में एक बड़ा कमाल कर दिखाया था, जब इंग्लैंड के खिलाफ 387 का असंभव सा दिखने वाला टारगेट हासिल किया था। चेन्नई में खेले गए इस मैच में भारत ने इंग्लैंड को 6 विकेट से हराया था। इस टेस्ट में इंग्लैंड ने पहली पारी में 316 रन बनाए, जिसके जवाब में भारत 241 रन पर ही सिमट गई। इसके बाद दूसरी पारी में इंग्लिश टीम ने 9 विकेट पर 311 रन बनाकर पारी घोषित कर भारत को 387 रन का लक्ष्य दिया। जिसे टीम इंडिया ने वीरेन्द्र सहवाग के तूफानी 68 गेंद 82 रन और सचिन तेंदुलकर के शानदार 103 रन के दम पर 4 विकेट खोकर ही टारगेट हासिल कर लिया।
1. 403 रन बनाम वेस्टइंडीज, पोर्ट ऑफ स्पेन (1976)
टीम इंडिया के टेस्ट क्रिकेट इतिहास का सबसे बड़ा रन चेज 1976 में वेस्टइंडीज के खिलाफ उनके घर में देखने को मिला था। जहां पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले गए सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज ने भारत को जीत के लिए 403 रन का लक्ष्य दिया। किसी ने सपने में भी नहीं सोचा था कि इसे अचीव किया जा सकता है, लेकिन भारतीय टीम ने गुंडप्पा विश्वनाथ के 112 रन और सुनील गावस्कर की 102 रन की पारी की मदद से इस लक्ष्य को अर्जित कर लिया। इस मैच में वेस्टइंडीज ने पहली पारी में 359 रन बनाए थे, जिसके जवाब में टीम इंडिया 228 रन ही बना सकी। इसके बाद कैरेबियाई टीम ने दूसरी पारी 6 विकेट पर 271 के स्कोर पर घोषित कर 403 रन का टारगेट दिया था।