#2 276 (वेस्टइंडीज), दिल्ली 1987/88
1987/88 में भारत दौरे पर आई वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला टेस्ट मैच दिल्ली में खेला गया। इस मैच में पैट्रिक पैटरसन ने भारत के पांच विकेट झटक कर पहली पारी महज 75 रन पर समेट दी थी। जवाब में चेतन शर्मा के पांच विकेट की वजह से वेस्टइंडीज भी बड़ा स्कोर नहीं बना पाई लेकिन 127 रन बनाकर बढ़त ले ली।
दूसरी पारी में भारत के लिए दिलीप वेंगसकर ने शानदार 102 रन की पारी खेली और टीम के अन्य बल्लेबाजों ने भी उपयोगी योगदान दिया, जिसकी वजह से भारत ने 327 का स्कोर बनाया। वेस्टइंडीज को बढ़त की वजह से 276 का मुश्किल लक्ष्य मिला। लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने अच्छी बल्लेबाजी की। मेहमान टीम के लिए सर विवियन रिचर्ड्स ने एक बेहतरीन शतक जड़ते हुए 109 रन की नाबाद पारी खेली और गस लोगी ने भी 46 रन का योगदान दिया। इस तरह वेस्टइंडीज ने 276/5 का स्कोर बनाकर एक शानदार जीत हासिल की।
#1 339 (ऑस्ट्रेलिया) पर्थ 1977/78
साल 1977/78 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गयी भारतीय टीम ने पर्थ में खेले गए सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए मोहिंदर अमरनाथ के 90 और चेतन चौहान के 88 रन की बदौलत 402 का स्कोर बनाया। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने भी बॉब सिम्पसन की 176 रन की पारी की बदौलत 394 रन बनाये और भारत को मामूली बढ़त हासिल हुयी।
दूसरी पारी में भी भारतीय बल्लेबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और 330/9 के स्कोर पर पारी घोषित कर, ऑस्ट्रेलिया के सामने 339 रन का विशाल लक्ष्य रखा। ऑस्ट्रेलिया ने लक्ष्य का शानदार तरीके से पीछा किया और 342/8 का स्कोर बनाकर दो विकेट से जीत हासिल की और भारत के खिलाफ चौथी पारी में सबसे बड़े स्कोर को सफलतापूर्वक चेज करने का कारनामा किया।