#2 275 रन- ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, एडिलेड (2021)
डे-नाईट टेस्ट मैचों में दूसरी सबसे बड़ी जीत ऑस्ट्रेलिया टीम की रही है। डे-नाईट टेस्ट के मामले में ऑस्ट्रेलिया सबसे सफलतम टीम रही है। इसी टीम ने पिंक बॉल क्रिकेट में साल 2021 में इंग्लैंड की टीम को एक भारी अंतर से मात दी थी। एशेज सीरीज के दौरान एडिलेड में खेले गए पिंक बॉल टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए 473/9 के स्कोर पर पारी घोषित की। जिसके जवाब में इंग्लैंड को पहली पारी में केवल 236 रन पर आउट कर दिया। ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 9 विकेट पर 230 रन बनाकर इंग्लैंड को 468 रन का लक्ष्य दिया। इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में 192 रन पर ही आउट हो गई और ऑस्ट्रेलिया ने मैच को 275 रन से जीत लिया।
#1 296 रन- ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड, पर्थ (2019)
पिंक बॉल टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ी जीत दर्ज करने का रिकॉर्ड भी ऑस्ट्रेलिया के नाम ही है। ऑस्ट्रेलिया ने डे-नाईट टेस्ट में हर विरोधी टीम के खिलाफ डोमिनेट किया है। जिसमें उन्होंने साल 2019 में पर्थ में न्यूजीलैंड को 296 रन से हराकर सबसे बड़ी जीत हासिल की थी। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 416 रन बनाए थे। इसके बाद न्यूजीलैंड पहली पारी में केवल 166 रन ढेर हो गई। ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी 9 विकेट पर 217 रन बनाकर पारी घोषित कर न्यूजीलैंड के सामने 468 रन का लक्ष्य रखा। न्यूजीलैंड की तरफ से दूसरी पारी में भी कोई संघर्ष नहीं दिखा और केवल 171 रन पर आउट हो गई। इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने मैच को 296 रन के बड़े अंतर से जीत लिया।