#2 (130 रन), अफगानिस्तान बनाम स्कॉटलैंड - 2021
स्कॉटलैंड की बड़ी हार का सिलसिला खत्म नहीं हुआ और एक बार फिर से उन्हें 130 रनों की बड़ी हार का सामना करना। हाल ही में चल रहे टी20 वर्ल्ड कप के सातवें संस्करण में उनका सामना अफगानिस्तान से हुआ। इस मुकाबले में अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और टीम के सभी बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी की और टीम का स्कोर 190 रन तक ले गए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए स्कॉटलैंड की टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई और मात्र 60 रनों पर सिमट गई और अफगानिस्तान ने यह मुकाबला 130 रनों से जीत लिया। अफगानिस्तान के लिए गेंदबाजी में स्पिन गेंदबाज मुजीब उर रहमान ने अपने चार ओवर के स्पेल में 5 विकेट झटके। वहीं राशिद खान ने भी इस मुकाबले में 4 विकेट लिए।
#1 (172 रन), श्रीलंका बनाम केन्या - 2007
पहले टी20 वर्ल्ड कप के ग्रुप मुकाबले में जब श्रीलंका का सामना केन्या से हुआ तो हमें एक आश्चर्यचकित कर देने वाली जीत देखने को मिली। इस मुकाबले में केन्या ने टॉस जीतकर पहले श्रीलंका को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। श्रीलंका की ओर से विस्फोटक ओपनर बल्लेबाज सनत जयसूर्या ने 44 गेंदों पर 88 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली, महेला जयवर्धने ने भी 27 गेंद में 65 रन की लाजवाब पारी खेली, जिसके चलते श्रीलंका ने 20 ओवरों में 260 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी केन्या की पारी शुरू से ही लड़खड़ा गयी और पूरी टीम मात्र 88 रनों पर ऑल आउट हो गयी। इस तरह मुकाबले में श्रीलंका को 172 रनों की विशाल जीत मिली। यह जीत टी20 वर्ल्ड कप इतिहास की सबसे बड़ी जीत है।