3 सबसे बड़ी जीत जो भारत ने WTC में विकेट के आधार पर दर्ज की हैं 

टेस्ट जीत के बाद विपक्षी खिलाड़ियों से हाथ मिलाते हुए अजिंक्य रहाणे
टेस्ट जीत के बाद विपक्षी खिलाड़ियों से हाथ मिलाते हुए अजिंक्य रहाणे

#2 8 विकेट बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2020

विराट की गैरमौजूदगी में रहाणे ने कप्तानी संभाली थी
विराट की गैरमौजूदगी में रहाणे ने कप्तानी संभाली थी

ऑस्ट्रेलिया दौरे में 2020-21 टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट मैच में भारत अपनी दूसरी पारी में महज 36 रन पर ढेर हो गया था और उस पर मैच हारने के बाद दूसरे टेस्ट मैच में वापसी का दवाब था। भारत ने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी को 195 रन पर समेट दिया और इसके बाद अपनी पहली पारी में कप्तान रहाणे के 112 रन की मदद से 326 रन बनाये।

भारतीय गेंदबाजों की शानदार गेंदबाजी के सामने विपक्षी टीम दूसरी पारी में भी बड़ा स्कोर नहीं बना पाई और 200 रन पर ढेर हो गयी। इस तरह भारत के सामने 70 रन का लक्ष्य रखा। छोटे लक्ष्य के बावजूद भारत ने दो विकेट जल्दी खो दिए थे लेकिन गिल और रहाणे ने भारत को और कोई झटका नहीं लगने दिया और 8 विकेट से टेस्ट मैच जीतने में कामयाबी दिलाई।

#1 10 विकेट बनाम इंग्लैंड, 2021

इस मैच में भारत ने पूरी तरह से अपना दबदबा बनाते हुए जीत हासिल की थी
इस मैच में भारत ने पूरी तरह से अपना दबदबा बनाते हुए जीत हासिल की थी

हाल ही में भारत दौरे पर आयी इंग्लैंड की टीम पहले टेस्ट मैच को छोड़कर बाकी के टेस्ट मैचों में पूरी तरह से संघर्ष करती हुयी दिखी। इसी सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में अहमदाबाद की टर्न लेती पिच में इंग्लैंड के बल्लेबाजों के पास भारतीय स्पिन गेंदबाजों का कोई जवाब नहीं था और इंग्लैंड अपनी दोनों पारियों में एक भी बार 200 रन नहीं बना पाया। हालांकि भारतीय बल्लेबाज भी पहली पारी में असफल हुए थे लेकिन दूसरी पारी में 49 रन के लक्ष्य को उन्होंने बिना विकेट खोये हासिल कर लिया और भारत ने यह टेस्ट मैच 10 विकेट से जीता।

Quick Links