3 बॉलीवुड मूवीज जिसमें नताशा स्टेनकोविक ने किया काम, बॉक्स ऑफिस पर हुईं फ्लॉप

नताशा स्टेनकोविक
नताशा स्टेनकोविक की तस्वीर (photo credit: instagram/natasastankovic__)

Natasa Stankovic flop film: टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर हार्दिक पांड्या की एक्स वाइफ और सर्बियाई मॉडल नताशा स्टेनकोविक आज के वक्त में किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। हार्दिक पांड्या से शादी करने से पहले ही नताशा स्टेनकोविक ने भारत में अपनी एक खास पहचान बना ली थी। हालांकि क्रिकेट जगत में नताशा को पहचान हार्दिक पांड्या की वजह से ही मिली है। शायद ही आपको पता हो कि सर्बियाई मॉडल नताशा स्टेनकोविक ने अपना बॉलीवुड डेब्यू बहुत सालों पहले कर लिया था।

नताशा स्टेनकोविक ने बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेताओं के साथ काम किया है। वह देश के चर्चित शो बिग बॉस का हिस्सा भी रह चुकी हैं। आज इस आर्टिकल में हम आपको नताशा स्टेनकोविक के बॉलीवुड करियर के बारे में बताएंगे। नताशा की अधिकतर फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप हुईं।

ऐसी मूवीज जिसमें नताशा ने किया काम, बुरी तरह हुई फ्लॉप

3.नताशा स्टेनकोविक ने सत्याग्रह से बॉलीवुड में किया था डेब्यू

नताशा स्टेनकोविक ने साल 2013 में आई प्रकाश झा निर्देशित फिल्म 'सत्याग्रह' से हिन्दी फिल्मों में डेब्यू किया था। इस फिल्म में उन्होंने अजय देवगन के साथ डांस नंबर 'अइयो जी' किया था। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, अजय देवगन, करीना कपूर खान, अर्जुन रामपाल, अमृता राव, मनोज बाजपेयी और विपिन शर्मा ने मुख्य भूमिकाएं निभाई थीं। यह फिल्म 70 करोड़ के बजट से तैयार हुई थी, और यह बुरी तरह से बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हुई थी।

2.ढिश्कियाऊं फिल्म भी बुरी तरह से रही फ्लॉप

सत्याग्रह के बाद नताशा ने फिल्म ढिश्कियाऊं में काम किया, यह फिल्म साल 2014 में रिलीज हुई थी। लीड रोल में हरमन बावेजा, सनी देओल, शिल्पा शेट्टी, आयशा खन्ना और नताशा स्टेनकोविक थीं। फिल्म कुछ खास हिट नहीं रही थी लेकिन हार्दिक पांड्या की पत्नी का एक सीन काफी वायरल पॉपुलर हुआ था। वीडियो में नताशा ने हरमन बावेजा के साथ शॉवर के नीचे हॉट सीन दिए थे। इस फिल्म में नताशा ने जिया का रोल निभाया था। यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं कर पाई।

1.2017 में फुकरे रिटर्न्स में किया था डांस नंबर

साल 2017 में नताशा स्टेनकोविक ने फुकरे रिटर्न्स में डांस नंबर दिया था, जिसके बोल थे महबूबा। यह गाना तो खूब हिट हुआ था लेकिन यह फिल्म भी कुछ खास नहीं कर पाई थी। इस फिल्म में नताशा ने पुलकित सम्राट, वरुण शर्मा और पंकज त्रिपाठी जैसे कलाकारों के साथ काम किया था।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications