#2 काइल जेमिसन
न्यूजीलैंड के लिए 2020 में टेस्ट डेब्यू करने वाले लम्बे कद के गेंदबाज काइल जेमिसन ने कम वक़्त में ही टीम के गेंदबाजी क्रम में अपना स्थान पक्का कर लिया है। इस गेंदबाज ने भारत के ही खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था। जेमिसन को उनके लम्बे कद के कारण अतिरिक्त उछाल प्राप्त होता है, वहीं इनके पास गेंद को स्विंग कराने की भी कला है। जेमिसन ने विश्व टेस्ट चैंपियन में 6 मुकाबलों में ही 36 विकेट हासिल किये हैं। इस दौरान उनका एक मैच में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 117 रन देकर 11 विकेट लेना रहा।
#1 टिम साउदी
टिम साउदी को टेस्ट क्रिकेट के सबसे बेहतरीन स्विंग गेंदबाजों में शामिल किया जाता है। साउदी न्यूजीलैंड के दिग्गज गेंदबाजों में से एक हैं और उन्होंने इस चैंपियनशिप में अपनी घातक स्विंग गेंदबाजी से बहुत से बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया है। साउदी अपने साथ गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट के साथ मिलकर विपक्षी बल्लेबाजों के लिए दोहरी मुसीबतें पैदा कर देते हैं। इस टूर्नामेंट में उन्होंने 10 टेस्ट मैचों में 51 विकेट चटकाए हैं।